in

अनमोलप्रीत ने 35 बॉल में सेंचुरी लगाई: लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने; विजय हजारे ट्रॉफी में किया कारनामा Today Sports News

अनमोलप्रीत ने 35 बॉल में सेंचुरी लगाई:  लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने; विजय हजारे ट्रॉफी में किया कारनामा Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंदों में 115 रन की पारी खेली।

पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगा दिया। अनमोलप्रीत लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

अनमोलप्रीत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा के लिए 40 गेंदों में शतक बनाया था। अनमोलप्रीत ने सिर्फ 45 गेंदों पर 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 115 रनों की तेज पारी खेली।

पारी का जश्न मनाते अनमोलप्रीत सिंह।

पारी का जश्न मनाते अनमोलप्रीत सिंह।

लिस्ट-ए इतिहास की तीसरी सबसे तेज सेंचुरी अनमोलप्रीत का 35 गेंदों में शतक अब लिस्ट-ए इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। वे केवल ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क (29 बॉल में) और साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (31 बॉल में) से पीछे हैं।

पंजाब 9 विकेट से जीता पंजाब ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 165 रन के टारगेट को केवल 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब ने अरुणाचल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। अरुणाचल ने पंजाब को 165 रन का टारगेट दिया। पंजाब ने इसे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन एक अन्य मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ नाबाद शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 50 गेंद में अपना शतक पूरा किया। अय्यर ने मुंबई के लिए 55 बॉल पर नाबाद 114 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए। श्रेयस की पारी के कारण मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया: हिंदी में बोलते रहे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अनमोलप्रीत ने 35 बॉल में सेंचुरी लगाई: लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने; विजय हजारे ट्रॉफी में किया कारनामा

ट्रूडो के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव:  4 महीने से अल्पमत में सरकार चला रहे, खालिस्तानी नेता ने कहा- अब उनका वक्त खत्म हुआ Today World News

ट्रूडो के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव: 4 महीने से अल्पमत में सरकार चला रहे, खालिस्तानी नेता ने कहा- अब उनका वक्त खत्म हुआ Today World News

भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News

भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News