{“_id”:”676d8c1dd6f17e7b4506fdde”,”slug”:”officials-should-not-be-negligent-in-any-development-work-kiran-chaudhary-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127668-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अधिकारी किसी भी विकास कार्य में कोताही न बरतें : किरण चौधरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विकास कार्यो की समीक्षा करती सांसद किरण चौधरी।
भिवानी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा है कि अधिकारी किसी भी विकास कार्य में कोताही न बरतें। जिला के सभी विकास कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से संबंधित कोई भी परेशानी है, तो तुरंत हमारे संज्ञान में लाए।
Trending Videos
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी वीरवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने एक-एक करके विभाग वार विभिन्न विकास कार्यों की बारीकी से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने फसल बीमा योजना, खाद, नहरी पानी, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, इलाके में खाले व नाले बनाना, सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी सप्लाई, पीएम आवास योजना सहित तमाम विकास कार्यों की एक-एक करके तोशाम विधानसभा क्षेत्र की भी ग्राम स्तर पर जानकारी ली। समीक्षा बैठक में एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर सिंह, डीडी कृषि डॉ. विनोद फोगाट, बीडीपीओ विनोद सांगवान, बीडीपीओ कादियान उपस्थित रहे।
[ad_2]
अधिकारी किसी भी विकास कार्य में कोताही न बरतें : किरण चौधरी