in

अदाणी ग्रुप इस नए बिजनेस में मारेगी एंट्री, थाइलैंड की कंपनी इंडोरामा के साथ किया गठजोड़ – India TV Hindi Business News & Hub

अदाणी ग्रुप इस नए बिजनेस में मारेगी एंट्री, थाइलैंड की कंपनी इंडोरामा के साथ किया गठजोड़  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE उद्योगपति गौतम अदाणी

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह ने पेट्रोरसायन कारोबार में दस्तक देने के लिए थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लि. के साथ गठजोड़ किया है। बंदरगाह से लेकर ऊर्जा कारोबार से जुड़ा समूह ने संबंधित क्षेत्र में विस्तार के मकसद से यह कदम उठाया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लि. की अनुषंगी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स लि.ने थाइलैंड की इंडोरामा रिसोर्सेज लि. के साथ वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लि.(वीपीएल) नाम से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

दोनों कंपनियों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी

संयुक्त उद्यम में अदाणी पेट्रोकेमिकल्स और इंडोरामा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। अदाणी पेट्रोकेमिकल्स को चरणबद्ध तरीके से रिफाइनरी, पेट्रो रसायन परिसर, विशेष रसायन इकाइयों, हाइड्रोजन और संबंधित रसायन संयंत्रों और अन्य संबंधित इकाइयों को स्थापित करने के लिए गठित किया गया है। समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 2022 में कहा था कि समूह गुजरात में पेट्रोरसायन परिसर में चार अरब डॉलर से अधिक का निवेश करना चाहता है। कंपनी की पहली परियोजना 20 लाख टन क्षमता की पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) इकाई है। इसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। 

पहले चरण ​को 2026 तक पूरा किया जाएगा

पहले चरण में 2026 तक 10 लाख टन क्षमता का पीवीसी संयंत्र का विकास किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में 2027 के शुरू में इतनी ही क्षमता की इकाई चालू की जाएगी। अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद पॉलीविनाइल क्लोराइड संयंत्र के निर्माण में देरी हुई। परियोजना को वित्तीय चिंताओं के कारण मार्च, 2023 में रोक दिया गया था लेकिन जुलाई, 2023 में काम फिर से शुरू हुआ। अदाणी पेट्रोकेमिकल्स गुजरात के मूंदड़ा में एक पेट्रोरसायन संकुल विकसित कर रही है। इसमें पीवीसी संयंत्र भी शामिल है। संयंत्र के निर्माण में कुल लागत लगभग 35,000 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसके देश की सबसे बड़ी पीवीसी विनिर्माण सुविधा होने की उम्मीद है। 

Latest Business News



[ad_2]
अदाणी ग्रुप इस नए बिजनेस में मारेगी एंट्री, थाइलैंड की कंपनी इंडोरामा के साथ किया गठजोड़ – India TV Hindi

19 साल के Sam Konstas की करोड़ों में सैलरी? एक और मैच खेलने पर मिलेगा इतना बोनस Today Sports News

19 साल के Sam Konstas की करोड़ों में सैलरी? एक और मैच खेलने पर मिलेगा इतना बोनस Today Sports News

अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से अजित डोभाल ने की मुलाकात – India TV Hindi Politics & News

अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से अजित डोभाल ने की मुलाकात – India TV Hindi Politics & News