in

अतुल सुभाष केस: जेल जाने से बचने के लिए निकिता ने चल दी थी अपनी अगली चाल, न घर, न ऑफिस हांगकांग बाजार में मिली Latest Haryana News

अतुल सुभाष केस: जेल जाने से बचने के लिए निकिता ने चल दी थी अपनी अगली चाल, न घर, न ऑफिस हांगकांग बाजार में मिली  Latest Haryana News

[ad_1]


1 of 6

निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में उसकी आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम के ही सेक्टर-57 स्थित एक पीजी में रह रही थी। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी निकिता को शनिवार सुबह हांगकांग बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद कर्नाटक पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई।




atul subhash suicide case Nikita living in a PG in Gurugram Karnataka police arrested her

2 of 6

अतुल सुभाष के ससुराल वाले गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

कर्नाटक पुलिस के मुताबिक निकिता सिंघानिया को पुलिस ने शनिवार की सुबह सेक्टर 57 के हांगकांग बाजार के निकट से काबू किया। वह यहां सेक्टर-57 के रेल विहार स्थित ब्लॉसम स्टेज, जेजे होम फर्निशिंग्स पीजी में रुकी हुई थी। पता चला है निकिता यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी। बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में अब मामले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं। विदित हो कि अतुल सुभाष ने खुदकुशी करने से पहले 80 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें अतुल ने अपनी पत्नी पर ही नहीं, बल्कि फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।


atul subhash suicide case Nikita living in a PG in Gurugram Karnataka police arrested her

3 of 6

पत्नी निकिता के साथ अतुल
– फोटो : अमर उजाला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी

एक दिन पहले ही इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल की गई इस अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है।


atul subhash suicide case Nikita living in a PG in Gurugram Karnataka police arrested her

4 of 6

परिवार के साथ अतुल सुभाष(फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

आत्महत्या से पहले अतुल ने बनाया था वीडियो

मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ (न्याय बाकी है) लिखी एक तख्ती भी मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मरने से पहले अतुल ने एक घंटे 20 मिनट का वीडियो भी बनाया। सुसाइड से पहले उन्होंने कोर्ट के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था। इस पर उक्त जज हंस पड़ी थीं।


atul subhash suicide case Nikita living in a PG in Gurugram Karnataka police arrested her

5 of 6

अतुल सुभाष का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रपति के नाम भी लिखा था पत्र

#

अतुल ने 24 पेज का एक पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भी लिखा है। इसमें उन्होंने देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की खामियों के बारे में लिखा और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने के ट्रेंड के बारे में बताया। एक अन्य नोट में उन्होंने लिखा कि वे अपनी पत्नी की तरफ से दायर कराए गए सभी मामलों के लिए खुद को निर्दोष बता रहे हैं। इनमें दहेज प्रतिरोध कानून और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का केस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन झूठे केसों में मेरे माता-पिता और भाई को परेशान करना बंद करें।


[ad_2]
अतुल सुभाष केस: जेल जाने से बचने के लिए निकिता ने चल दी थी अपनी अगली चाल, न घर, न ऑफिस हांगकांग बाजार में मिली

#
पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली में गिरेगा तापमान, इन राज्यों के लिए शीत लहर का अलर्ट – India TV Hindi Politics & News

पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली में गिरेगा तापमान, इन राज्यों के लिए शीत लहर का अलर्ट – India TV Hindi Politics & News

बिना दवा लिए डाइट के जरिए भी कोलेस्ट्रॉल को किया जा सकता है कंट्रोल? जानें पूरा सच Health Updates

बिना दवा लिए डाइट के जरिए भी कोलेस्ट्रॉल को किया जा सकता है कंट्रोल? जानें पूरा सच Health Updates