in

अतिक्रमण से बाजार में जगह कम, गिरा बाइक सवार दूध विक्रेता Haryana Circle News

अतिक्रमण से बाजार में जगह कम, गिरा बाइक सवार दूध विक्रेता  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना के लक्कड़ मार्केट इलाके में दीवाली को लेकर किए अवैध अतिक्रमण के चलते गांव कालवन से दूध सप्लाई करने के लिए आने वाला विक्रेता दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसका हज़ारों रुपए का दूध जमीन पर बर्बाद हो गया। इस हादसे में उक्त व्यक्ति को चोट भी आई है। कालवन निवासी अमरजीत ने बताया कि वह टोहाना में दूध सप्लाई करने का काम करता है, रोजाना की तरह दूध डालने के लिए आया था। यहां एक तरफ दुकान के आगे पिक अप गाड़ी खड़ी की हुई थी जबकि दूसरी तरफ मेज होने से रास्ता बिल्कुल भी नहीं बचा था जिससे उसकी मोटरसाइकल गिर गईं। इस हादसे के कारण उसका करीबन पांच हजार रुपए का दूध जमीन पर बह गया और बाइक भी टूट फूट गई है। उसे हाथ और कमर में चोट लगीं है, इन मेज को यहां से हटवाना चाहिए नहीं तो त्यौहार पर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

[ad_2]

सिर्फ 1 रुपये में पूरे महीने मिलेगा रोज़ 2GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इस कंपनी ने यूजर Today Tech News

सिर्फ 1 रुपये में पूरे महीने मिलेगा रोज़ 2GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इस कंपनी ने यूजर Today Tech News

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 110 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार Business News & Hub

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 110 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार Business News & Hub