[ad_1]
चंडीगढ़ में सेक्टर-15, 22, 20, 19 समेत कई मार्केटों में कुछ दुकानों का सामान पहले गलियारों में होता था। अब हालात ये हैं कि गलियारे को कब्जाने के बाद सामान लोगों के चलने के रास्ते और उसके बाद पार्किंग तक पहुंच गया है।
चंडीगढ़ में बढ़ रहा अतिक्रमण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ का अतिक्रमण से बुरा हाल है। कई मार्केटों में दुकानों का सामान गलियारों पर कब्जे के बाद फुटपाथ और पार्किंग तक पहुंच गया है तो अवैध वेंडरों ने पैदल चलने वाले रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है। लाइसेंस से चार गुना ज्यादा रेहड़ियां लग रही हैं।
सेक्टर-22 में नया खेल चल रहा है। मार्केट के साथ के कई सरकारी घरों में वेंडरों का सामान रखा जा रहा है और वो उनसे किराया वसूल रहे हैं। एनफोर्समेंट विंग के कर्मचारी-अधिकारियों को सब मालूम है लेकिन वो मूक दर्शक बने हुए हैं।
[ad_2]
अतिक्रमण से चंडीगढ़ बेहालः फुटपाथ-गलियारों तक में सामान, लाइसेंस से कई गुना ज्यादा लग रहीं रेहड़ियां