in

अडानी समूह के लिए राहत की खबर, सीसीआई ने 8100 करोड़ में ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण को दी मंजूरी Business News & Hub

अडानी समूह के लिए राहत की खबर, सीसीआई ने 8100 करोड़ में ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण को दी मंजूरी Business News & Hub

[ad_1]

Adani Group Update: देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी समूह के लिए राहत की खबर है.  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 8,100 करोड़ रुपये में  मैजोरिटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण करने ओसवहरो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 

सीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित लेनदेन में ओरिएंट सीमेंट में जारी शेयर पूंजी का 46.80 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहणकर्ता (अंबुजा सीमेंट्स) द्वारा लिया जाना शामिल है.’’प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि शेयर अधिग्रहण के बाद ओरिएंट सीमेंट की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत तक के अधिग्रहण के लिए अंबुजा सीमेंट्स पर एक खुली पेशकश लाने की बाध्यता हो जाती है. इस खुली पेशकश के बाद ओरिएंट सीमेंट में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी बढ़कर 72.8 प्रतिशत हो जाएगी. प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा, ‘‘सीसीआई ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.’’

अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स देशभर में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करती है. ओरिएंट सीमेंट के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. पिछले साल अक्टूबर में अडानी समूह ने 8,100 करोड़ रुपये केअपने दबदबे को बढ़ाते हुए ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के अधिग्रहण का एलान किया है. अंबुजा सीमेंट इस अधिग्रहण के लिए 8100 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. कंपनी अपने पास उपलब्ध फंड के जरिए इस खरीदारी को पूरा करेगी. इस अधिग्रहण के बाद अडानी सीमेंट का कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना 97.4 एमटीपीए टन हो जाएगा और मार्च 2025 तक कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 100 मिलियन करने जा रही है. 

स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में अंबुजा सीमेंट ने बताया कि ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट को दक्षिण और पश्चिम भारत में प्रोडेक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर सालाना 8.5 मिलियन टन करने में मदद मिलेगी. साथ ही अडानी सीमेंट के मार्केट शेयर में 2 फीसदी का इजाफा होगा. ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण के बाद 2025 तक अंबुजा सीमेंट का सालाना कैपेसिटी 100 मिलियन टन हो जाएगा. जिसे साल 2028 तक बढ़ाकर कंपनी ने 140 मिलियन टन रखने का टारगेट फिक्स किया है. इससे पहले अडानी समूह ने सांघी सीमेंट लिमिटेड और पेन्ना सीमेंट को भी खरीदने का एलान किया था. 

ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?

[ad_2]
अडानी समूह के लिए राहत की खबर, सीसीआई ने 8100 करोड़ में ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण को दी मंजूरी

Trump address to Congress LIVE: Trump to give first major speech to Congress as trade war erupts Today World News

Trump address to Congress LIVE: Trump to give first major speech to Congress as trade war erupts Today World News

क्या गर्भनिरोधक गोलियों से महिलाओं में आ सकता है मर्दाना बदलाव? चौंका देगी ये रिसर्च Health Updates

क्या गर्भनिरोधक गोलियों से महिलाओं में आ सकता है मर्दाना बदलाव? चौंका देगी ये रिसर्च Health Updates