in

अडानी पोर्ट्स का पहली तिमाही में 6.54% बढ़ा मुनाफा, गौतम अडानी ने छोड़ा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद Business News & Hub

अडानी पोर्ट्स का पहली तिमाही में 6.54% बढ़ा मुनाफा, गौतम अडानी ने छोड़ा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद Business News & Hub

Adani Ports Q1 Results: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन करते हुए मुनाफे और राजस्व दोनों में वृद्धि दर्ज की है. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.54% बढ़कर 3,310.60 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,107.23 करोड़ रुपये था.

इसी तरह, कंपनी की कुल आय 8,054.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,422.18 करोड़ रुपये हो गई, जो सालाना आधार पर लगभग 17% की वृद्धि है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 5,731.88 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 4,238.94 करोड़ रुपये था.

APSEZ का शानदार तिमाही प्रदर्शन

कंपनी के CEO अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस तिमाही में 21% राजस्व वृद्धि मुख्य रूप से लॉजिस्टिक्स और समुद्री कारोबार में जबरदस्त तेजी के कारण हुई, जिनमें क्रमशः दो गुना और 2.9 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ट्रकिंग सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय माल नेटवर्क का विस्तार कर रही है, जिससे बंदरगाह से अंतिम ग्राहक तक सेवा की सुविधा मजबूत हो रही है. इस विस्तार का लाभ पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एशिया जैसे बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.

गौतम अडानी ने छोड़ा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद

इसके साथ ही, कंपनी ने एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि गौतम अडानी अब कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) की भूमिका से हटकर गैर-कार्यकारी अध्यक्ष (Non-Executive Chairman) की भूमिका निभाएंगे. उनकी जगह पर  कंपनी ने मनीष केजरीवाल को 5 अगस्त से 3 वर्ष की शुरुआती अवधि के लिए कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र) नियुक्त किया है. इसके लिए तीन महीने के भीतर शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी. यह कदम कंपनी के नेतृत्व ढांचे में एक अहम परिवर्तन माना जा रहा है. हालांकि नतीजे बेहतर रहे, फिर भी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 2% की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: रुस से तेल खरीदने पर भारत को क्यों धमका रहा अमेरिका? जानिए इसके पीछे राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी मंशा


Source: https://www.abplive.com/business/adani-ports-quart-1-results-revenue-grows-21-percent-while-gautam-adani-to-now-be-non-executive-chairman-2991069

पेट के कीड़े कर रहे हैं आपकी सेहत खराब? घर पर मौजूद इन चीजों से करें आसान और असरदार इलाज Health Updates

पेट के कीड़े कर रहे हैं आपकी सेहत खराब? घर पर मौजूद इन चीजों से करें आसान और असरदार इलाज Health Updates

गिल के सबसे ज्यादा रन, सिराज के सबसे ज्यादा विकेट; देखिए ICC टेस्ट रैंकिंग में कितने नंबर पर Today Sports News

गिल के सबसे ज्यादा रन, सिराज के सबसे ज्यादा विकेट; देखिए ICC टेस्ट रैंकिंग में कितने नंबर पर Today Sports News