Adani Group To Build Power Plant In Bihar: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर बिहार में भारी निवेश करने जा रही है. कंपनी राज्य में करीब तीन अरब डॉलर यानी लगभग 26,482 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अडानी ग्रुप की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि उसने बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) के साथ 25 साल के विद्युत आपूर्ति समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित होने वाली परियोजना से राज्य को बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
बिहार में भारी निवेश
यह पीपीए अगस्त में उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) की ओर से बीएसपीजीसीएल द्वारा अडानी पावर को जारी किए गए स्वीकृति पत्र के अतिरिक्त है. अडानी पावर ने 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की न्यूनतम आपूर्ति दर की पेशकश करके यह परियोजना हासिल की.
कंपनी ने कहा है कि नए संयंत्र और उससे संबंधित अवसंरचना के निर्माण के लिए लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा. यह परियोजना डिजाइन, निर्माण, वित्तपोषण, स्वामित्व और संचालन मॉडल के तहत विकसित की जाएगी.
पांच साल में लक्ष्य पूरा
अडानी पावर का लक्ष्य है कि प्लांट को 60 महीनों के भीतर चालू कर दिया जाए. विद्युत संयंत्र के लिए कोयला लिंकेज भारत सरकार की शक्ति नीति के अंतर्गत आवंटित किया गया है. इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 10,000 से 12,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा तथा परिचालन शुरू होने पर करीब 3,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: जीएसटी कम होने के बाद भी कंपनियां दाम कम करने को नहीं तैयार, जानें क्या है वजह
Source: https://www.abplive.com/business/adani-power-to-invest-3-billion-dollar-in-bihar-for-2400-mw-power-plant-setup-3011987