[ad_1]
पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी… अडानी ग्रुप की यह शॉर्ट फिल्म आपने सोशल मीडिया या टीवी विज्ञापन पर देखी होगी। अडानी ग्रुप की इस शॉर्ट फिल्म को 4 अवॉर्ड मिले हैं। इस शॉर्ट फिल्म को IAA Olive Crown Awards 2025 में सम्मानित किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म ने IAA Olive Crown Awards 2025 में चार गोल्ड अवॉर्ड जीते हैं। अडानी ग्रुप की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि दूरदर्शी लीडर, चेयरमैन गौतम अडानी के मार्गदर्शन में अडानी समूह ने अपनी कम्यूनिकेशन और ब्रांडिंग रणनीति में प्रभावशाली बदलाव किया है।
क्या कहती है यह शॉर्ट फिल्म
इस वीडियो में दूर-दराज के एक गांव को दिखाया गया है, जहां बिजली नहीं है। यहां एक बच्चा टमटू अपने पापा से पूछता है कि बिजली कब आएगी। इस पर उसके पापा कहते हैं कि पहले पंखा आएगा फिर बिजली आएगी। जब बच्चा अपने स्कूल और दोस्तों में यह बात बताता है तो सब मजाक उड़ाते हैं। फिर एक दिन गांव में पवन चक्की आती है, एक बड़ा सा पखा.. और इससे गांव में बिजली की सप्लाई होती है। अडानी ग्रुप ने इस वीडियो के अंत में कहा कि वे पर्यावरण से बिजली बनाने के साथ लोगों के जीवन में खुशियां भी बांटते हैं।

शॉर्ट फिल्म ने जीते ये 4 अवार्ड
1. कॉर्पोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर (सामाजिक जिम्मेदारी और प्रभावशाली पहलों के प्रति कमिटमेंट के लिए)
2. ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर (विज्ञापन अभियान के माध्यम से स्टेबिलिटी के बारे में कम्युनिकेट करने और उसे बढ़ावा देने के लिए)
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, टीवीसी/सिनेमा (कॉर्पोरेट) : हमारी पंखा
4. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, डिजिटल : हमारी पंखा

[ad_2]
अडानी ग्रुप की ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’ शॉर्ट फिल्म ने जीते 4 अवॉर्ड – India TV Hindi