in

अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ: ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर Business News & Hub

अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ:  ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) 104% बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 15,859 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 23.62% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,828 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाले पैसे को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

जुलाई-सितंबर के मुकाबले 10% बढ़ा अडाणी विल्मर का रेवेन्यू

पिछली तिमाही यानी जुलाई-सिंतबर में अडाणी विल्मर ने 311 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर यह 32.15% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू 9.67% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 14,460 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

एक साल में 28% गिरा अडाणी विल्मर का शेयर

#

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी विल्मर के शेयर में आज सोमवार (27 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर दोपहर 2:40 बजे 3.55% की तेजी के साथ 260.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 2.19%, एक महीने में 20.78%, 6 महीने में 24.32% और एक साल में 27.69% गिरा है। नए साल में अब तक शेयर 20.66% गिरा है। अडाणी विल्मर का मार्केट कैप 33,810 करोड़ रुपए है।

——————————

ये खबर भी पढ़ें…

तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा: ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 562 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 73% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 325 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 5,830 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,563 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ: ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर

#
विशाल मेगामार्ट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी खरीदने की सलाह Business News & Hub

विशाल मेगामार्ट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी खरीदने की सलाह Business News & Hub

भारतीय खिलाड़ी ने जीता ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, साल 2024 में जड़े 4 शतक – India TV Hindi Today Sports News

भारतीय खिलाड़ी ने जीता ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, साल 2024 में जड़े 4 शतक – India TV Hindi Today Sports News