in

अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 5% की तेजी: ₹1,250 के पार निकला, चौथी तिमाही के नतीजों का असर; Q4 में ₹3,014 करोड़ का मुनाफा हुआ Business News & Hub

अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 5% की तेजी:  ₹1,250 के पार निकला, चौथी तिमाही के नतीजों का असर; Q4 में ₹3,014 करोड़ का मुनाफा हुआ Business News & Hub

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज यानी 2 मई को इसके शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। कंपनी का शेयर 62.40 रुपए (5.13%) 1,278 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को जारी नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 8,770 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 21.81% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7,200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

वहीं कंपनी को 3,014 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफा हुआ। सालाना आधार (2024 के जनवरी-मार्च) पर यह 47.74% ज्यादा रहा। वहीं, पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले यह 20% बढ़ा है।

रेवेन्यू 6.58% बढ़कर ₹8,488 करोड़ चौथी तिमाही (Q4FY25) में अडाणी पोर्ट्स ने संचालन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) 8,488 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के जनवरी-मार्च के मुकाबले यह 6.58% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 7,964 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

चौथी तिमाही (Q4FY25) में अडाणी पोर्ट्स ने संचालन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) 8,488 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के जनवरी-मार्च के मुकाबले यह 6.58% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 7,964 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

1 साल में 4% से ज्यादा गिरा कंपनी का शेयर अडाणी पोर्ट्स का शेयर एक साल पहले यानी 1 मई 2024 को 1,338 रुपए पर था। जो अब 1,278 रुपए पर है। यानी इसके शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-ports-share-price-q4-results-2025-net-profit-dividend-134949090.html

फतेहाबाद में सीवर लाइन लीकेज की वजह से हुए गड्ढे में फंसी स्कूल बस, ट्रैक्टर की सहायता से निकाला बाहर  Haryana Circle News

फतेहाबाद में सीवर लाइन लीकेज की वजह से हुए गड्ढे में फंसी स्कूल बस, ट्रैक्टर की सहायता से निकाला बाहर Haryana Circle News

अस्पताल में क्यों भर्ती थी ‘दिया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह? एक्ट्रेस ने वीडियो में दिया हेल्थ Latest Entertainment News

अस्पताल में क्यों भर्ती थी ‘दिया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह? एक्ट्रेस ने वीडियो में दिया हेल्थ Latest Entertainment News