in

अडाणी ग्रीन का शेयर आज 14% तक चढ़ा: दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से यह तेजी; Q2 में कंपनी का मुनाफा 25%, रेवेन्यू 20% बढ़ा Business News & Hub

अडाणी ग्रीन का शेयर आज 14% तक चढ़ा:  दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से यह तेजी; Q2 में कंपनी का मुनाफा 25%, रेवेन्यू 20% बढ़ा Business News & Hub

मुंबई44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज यानी 29 अक्टूबर को 14% तक चढ़ गया। क्योंकि कंपनी ने कल (28 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जो, मार्केट के उम्मीदों के मुताबिक रहा।

कंपनी का शेयर दिन के कारोबार यानी इंट्राडे में कल के क्लोजिंग प्राइस ₹1004 से बढ़कर ₹1145 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 111 (11.06%) ऊपर 1,115 पर बंद हुआ।

दूसरी तिमाही में अडाणी ग्रीन का मुनाफा 25% बढ़ा

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 644 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25% बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने कुल 3,249 करोड़ रुपए की कमाई की, जो सालाना आधार पर 4.32% कम हुआ है।

कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,776 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 20% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 2,874 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

तिमाही और सालाना आधार पर देखें परफॉर्मेंस

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

जनवरी 2015 में बनी थी अडाणी ग्रीन एनर्जी

अडाणी ग्रीन एनर्जी को 23 जनवरी 2015 को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी के रूप में बनाया गया था। अडाणी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। अडाणी ग्रीन की मौजूदगी 12 राज्यों में है। कंपनी के CEO अमित सिंह है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी को लोग सर्च कर रहे हैं

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी ने मार्केट के उम्मीदों से बेहतर परफॉर्म किया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25% और रेवेन्यू 20% बढ़ा है। इसके बाद लोग लगातार कंपनी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि अडाणी ग्रीन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स: Google Trends

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-green-energy-share-price-q2-results-2025-profit-revenue-136282904.html

India to fly home 500 from Thailand after scam hub raid: Thai PM Today World News

India to fly home 500 from Thailand after scam hub raid: Thai PM Today World News

सांप के काटने से क्यों हो जाती है इंसान की मौत, कितनी तरह से असर करता है जहर? Health Updates

सांप के काटने से क्यों हो जाती है इंसान की मौत, कितनी तरह से असर करता है जहर? Health Updates