in

अडाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में नहीं बनाएगी विंड पावर कॉम्प्लेक्स: 484 मेगावाट का प्रोजेक्ट ₹3,844 करोड़ में बनना था Business News & Hub

अडाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में नहीं बनाएगी विंड पावर कॉम्प्लेक्स:  484 मेगावाट का प्रोजेक्ट ₹3,844 करोड़ में बनना था Business News & Hub

[ad_1]

कोलंबो29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी अब श्रीलंका में अपने दो प्रस्तावित विंड पावर कॉम्प्लेक्स नहीं बनाएगी। 484 मेगावाट के इस प्रोजेक्ट को श्रीलंका के मन्नार और पूनरी कोस्टल एरिया में बनाया जाना था।आज यानी गुरुवार (13 फरवरी) को कंपनी ने एक प्रेस नोट के जरिए इस बात की जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘अडानी ग्रीन एनर्जी ने श्रीलंका में रिन्यूएबल एनर्जी, विंड एनर्जी और दो ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स से पीछे हटने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका के संबंधित विभाग को दे दी गई है। हम श्रीलंका के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगर श्रीलंका सरकार चाहे तो भविष्य में सहयोग के लिए तैयार हैं।’

अमेरिका में करप्शन के मामले के चलते कैंसिल किया था परचेज एग्रीमेंट

हाल ही में श्रीलंका ने अडाणी ग्रुप से पावर परचेज एग्रीमेंट खत्म करने का फैसला किया था। तब श्रीलंका ने तर्क दिया था कि ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी पर अमेरिका में करप्शन के गंभीर आरोप लगे हैं।

सरकार ने मई 2024 में अडाणी विंड पावर कॉम्प्लेक्स से बिजली खरीदने के लिए यह एग्रीमेंट किया था। श्रीलंकन सरकार इस पावर कॉम्प्लेक्स से 0.0826 डॉलर (मौजूदा वैल्यू- करीब 7.18 रुपए) प्रति किलोवाट के रेट से बिजली खरीदने के लिए समझौता किया था।

दिसानायके एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रोजेक्ट की जांच शुरू की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके एडमिनिस्ट्रेशन ने ग्रुप की कंपनी के लोकल प्रोजेक्ट को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी भी बनाई थी। कई श्रीलंकन एक्टिविस्ट्स ने इस प्रोजेक्ट को चुनौती दी थी, उनका तर्क था कि कई छोटी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स अडाणी की तुलना में दो-तिहाई कीमत पर बिजली बेच रही हैं। इसके अलावा, कंपनी पर एनवायरनमेंटल कंसर्न के चलते सुप्रीम कोर्ट में एक अलग मामला चल रहा है।

अडाणी पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा।

वहीं गौतम अडाणी समेत 8 लोगों से जुड़ा यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इस मामले की जांच की मांग की है। याचिका में अडाणी ग्रुप के खिलाफ शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से की गई जांच में खामियों का भी आरोप लगाया गया है और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया की विश्वसनीयता पर चिंता जताई गई है।

नवंबर में बांग्लादेश ने अडाणी से बिजली डिमांड आधी की थी

नवंबर 2024 में बांग्लादेश ने गौतम अडाणी की बिजली कंपनी अडाणी पावर से बिजली खरीदना आधी कर दी थी। बांग्लादेश की सरकार ने सर्दियों के चलते मांग में कमी और बकाया पेमेंट के भुगतान में देरी के कारण यह फैसला लिया था। इससे पहले 31 अक्टूबर 2024 को कंपनी ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते देश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी। तब बांग्लादेशी पावर डिस्ट्रिब्यूशन के अध्यक्ष ने कहा था…

[ad_2]
अडाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में नहीं बनाएगी विंड पावर कॉम्प्लेक्स: 484 मेगावाट का प्रोजेक्ट ₹3,844 करोड़ में बनना था

इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करेगा पाकिस्तान?  – India TV Hindi Today Sports News

इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करेगा पाकिस्तान? – India TV Hindi Today Sports News

38वें राष्ट्रीय खेल:  हॉकी में हरियाणा महिला टीम ने सोना जीता,पुरुष श्रेणी में कर्नाटक ने भी गोल्ड कब्जाया – Dehradun News Today Sports News

38वें राष्ट्रीय खेल: हॉकी में हरियाणा महिला टीम ने सोना जीता,पुरुष श्रेणी में कर्नाटक ने भी गोल्ड कब्जाया – Dehradun News Today Sports News