in

अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 60% बढ़कर ₹713 करोड़ हुआ: पहली तिमाही में रेवेन्यू 31% बढ़ा, कंपनी का शेयर एक साल में 45% गिरा Business News & Hub

अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 60% बढ़कर ₹713 करोड़ हुआ:  पहली तिमाही में रेवेन्यू 31% बढ़ा, कंपनी का शेयर एक साल में 45% गिरा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Adani Green Q1 FY26: Adani Green Net Profit Rises 60% At ₹714 Cr, Revenue Up 31%

मुंबई40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रीन एनर्जी को जनवरी 2015 में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी के रूप में बनाया गया था।

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 4,006 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 28.72% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 3,312 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 31% बढ़ा है। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 3,050 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 713 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 60% बढ़ा है। अडाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार (28 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

कोई और बड़े अपडेट?

  • अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 15.8 GW रही। सालाना आधार पर इसमें 45% बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.9 GW एनर्जी प्रोड्यूस की थी।
  • कंपनी की एनर्जी की सेल में सालाना आधार पर 42% की ग्रोथ हुई और यह 10,479 मिलियन यूनिट रही, जो इस तिमाही में वित्त वर्ष 22 की एनुअल एनर्जी सेल से ज्यादा रही है।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

रिजल्ट के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 3.39% की तेजी के साथ 1,009 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 2.63% चढ़ा है। वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 1.6% गिरा और 6 महीने में 2.2% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 45% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.63 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

जनवरी 2015 में बनी थी अडाणी ग्रीन एनर्जी

अडाणी ग्रीन एनर्जी को 23 जनवरी 2015 को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी के रूप में बनाया गया था। अडाणी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। अडाणी ग्रीन की मौजूदगी 12 राज्यों में है। कंपनी के CEO अमित सिंह है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-green-q1-fy26-adani-green-net-profit-rises-60-at-714-cr-revenue-up-31-135549299.html

The View From India newsletter: The war Palestinians can’t escape Today World News

The View From India newsletter: The war Palestinians can’t escape Today World News

5 स्टार होटल से हुई थीं गिरफ्तार, झूठे कोर्ट केस ने छीन ली शोहरत, श्रीदेवी और नागार्जुन संग दे चुकी हिट Latest Entertainment News

5 स्टार होटल से हुई थीं गिरफ्तार, झूठे कोर्ट केस ने छीन ली शोहरत, श्रीदेवी और नागार्जुन संग दे चुकी हिट Latest Entertainment News