in

अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 753% बढ़ा: चौथी तिमाही में ये ₹3,845 करोड़ रहा, ₹1.30 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 753% बढ़ा:  चौथी तिमाही में ये ₹3,845 करोड़ रहा, ₹1.30 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की चौथी तिमाही में टोटल इनकम 27,602 करोड़ रुपए रही।

अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 753% बढ़कर ₹3,845 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 451 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस मुनाफे में अडाणी विल्मर (AWL) में 13.5% हिस्सेदारी की बिक्री से मिले 3,286 करोड़ रुपए शामिल है, इसलिए 753% की ग्रोथ दिख रही है। इस वन टाइम गेन को हटा दें तो मुनाफा सालाना आधार पर केवल 24% ही बढ़ा है। यानी, कंपनी की ग्रोथ धीमी है।

ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 7.5% घटकर ₹26,966 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹29,180 करोड़ था। अडाणी एंटरप्राइजेज ने आज यानी, गुरुवार 1 मई को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए है।

क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं?

बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा करीब 4 हजार करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से कमजोर परफॉर्म किया है।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या?

कंपनी ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 1.30 रुपए फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है। वहीं एनालिस्टों को उम्मीद है कि…

  • 1-3 महीने में स्टॉक ₹2,500-₹2,800 की रेंज में रह सकता है।
  • 3-12 महीने में स्टॉक ₹2,800-₹3,200 के बीच रह सकता है।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक दिन पहले 2,290 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 6%, 1 महीने में शेयर 2% और 6 महीने में 21% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 25% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.65 लाख करोड़ रुपए है।

कंसॉलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं।

कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-enterprises-profit-increased-11-times-134944568.html

Indian boxers add 4 more gold medals, finish 2nd in Asian U-15 and U-17 Championships Today Sports News

Indian boxers add 4 more gold medals, finish 2nd in Asian U-15 and U-17 Championships Today Sports News

आखिर कहां हैं आर्मी चीफ आसिम मुनीर? पाकिस्तान की खुली पोल, 3 साल पुराना निकला वीडियो  Politics & News

आखिर कहां हैं आर्मी चीफ आसिम मुनीर? पाकिस्तान की खुली पोल, 3 साल पुराना निकला वीडियो Politics & News