in

अटेली को विकास की जरूरत: आरती राव haryanacircle.com

अटेली को  विकास की जरूरत: आरती राव  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-27अटेली क्षेत्र में माला पहनाकर आरती राव का स्वागत करते लोग। स्त्रोत-स्वयं

मंडी अटेली। अटेली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी व नेशनल शूटर आरती सिंह राव ने कहा कि अटेली को विकास की जरूरत है। भाजपा सरकार में अटेली-रेवाड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ व नेशनल हाईवे 152डी से नारनौल, महेंद्रगढ़ व अटेली के लोगों का चंडीगढ़ तक का सफर ढाई घंटे में पूरा होने लगा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स से यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।

Trending Videos

आरती राव ने मंगलवार को बजाड़, गनियार, चंदपुरा, सुजापुर, सलीमपुर, धनौन्दा, उनिंदा, अटेली गांव व बेगपुर गांवों का दौरा किया। आरती ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटेली की जनता समझदार हो गई है, जो पार्टी विकास करवाती है, उसे ही चुनती है। लगातार दस साल में भाजपा ने क्षेत्र का विकास करवाया है। दक्षिणी हरियाणा के विकास लिए मेरे पिता राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र की लड़ाई लड़ी और महेंद्रगढ़ को केंद्रीय विश्वविद्यालय, रेल फ्रंट कॉरिडोर, रेवाड़ी एम्स व नेशनल हाईवे जैसी अनेक सौगातें दी हैं। जनसभाओं के दौरान अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, राकेश कुमार जिला प्रमुख, नरेश एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद पंचायत समिति चेयरमैन, विकास चेयरमैन, बिक्रम सरपंच, सत्यवीर सरपंच, दिनेश जैलदार, नरेश चंदपुरा मंडल अध्यक्ष, कृष्ण शर्मा मंडल अध्यक्ष, मुकेश, राजपाल महामंत्री व कर्मवीर खींची सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]
अटेली को विकास की जरूरत: आरती राव

Ambala News: त्रासदी के बाद भी सरसेहड़ी और चंदपुरा में नहीं बना तटबंध Latest Haryana News

Ambala News: त्रासदी के बाद भी सरसेहड़ी और चंदपुरा में नहीं बना तटबंध Latest Haryana News

कांग्रेस को चार बार मौका देने के बाद भी महेंद्रगढ़ में नहीं हुआ विकास: मनीष यादव  haryanacircle.com

कांग्रेस को चार बार मौका देने के बाद भी महेंद्रगढ़ में नहीं हुआ विकास: मनीष यादव haryanacircle.com