“_id”:”66feef4336f632174001dde6″,”slug”:”atelis-wind-is-blowing-in-entire-southern-haryana-aarti-rao-narnol-news-c-196-1-mgh1001-116766-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अटेली की हवा पूरे दक्षिणी हरियाणा में चल रही है : आरती राव”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:53 AM IST
फोटो नंबर- 20अटेली में जनसभा को संबोधित करती आरती राव। स्त्रोत-प्रवक्ता
Trending Videos
मंडी अटेली। मेरी जीत आप सब की जीत होगी, अटेली की हवा पूरे दक्षिणी हरियाणा में चल रही है। उक्त बातें अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने वीरवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बा के वार्ड नंबर 8 व 10, ढाणी कलवाड़ी व सुरानी में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आप मेरे लिए नहीं, आपके लिए, क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र की उन्नति व क्षेत्र के विश्वास के लिए बढ़चढ़ कर मतदान कार्य में हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है। भाजपा की कथनी और करनी साफ है। भाजपा ने जो कहा है वह किया है और आगे भी करेगी। इस मौके पर बावरिया समाज सहित अनेक वर्गों ने आरती राव को समाज की तरफ से अपना खुला समर्थन दिया। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहनपुर नांगल में भाजपा प्रत्याशी आरती राव के लिए वोटों की अपील की। इस मौके पर सतबीर सेहलंग, हेमंत एडवोकेट, दीपचंद कनीना, दीपक एडवोकेट, अशोक ठेकेदार, कैप्टन बलवान सिंह, मनोज रोहिल्ला मौजूद रहे।
[ad_2]
अटेली की हवा पूरे दक्षिणी हरियाणा में चल रही है : आरती राव