[ad_1]
अटेली कस्बे के धनौंदा रोड पर स्थित शराब ठेके के विरोध में चल रहा धरना-प्रदर्शन वीरवार को समाप्त हो गया। शराब ठेका 100 मीटर दूर दूसरे मार्ग पर शिफ्ट हो गया है। पिछले 21 दिन से ठेके को हटाने के लिए धरना चल रहा था। बता दें कि मंत्री आरती सिंह राव को 19 जुलाई को ठेका हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद ठेके को हटाया गया है। सेवानिवृत गिरदावर बेद व नपा चेयरमैन संजय गोयल ने बताया कि 21 दिनों तक वार्ड तीन-चार के अलावा धनौंदा रोड के निवासियों ने धरने में हिस्सा लिया। वही पार्षद प्रतिनिधि बिरेंद्र व मास्टर विजयपाल ने बताया कि अगर ठेका पहली लोकेशन पर जाता तो ज्यादा बेहतर होता। इस मौके पर पार्षद अनिल गुप्ता, मुकेश कुमार, विजय गुप्ता, सुनील प्रजापति, डॉ. राजेंद्र गौड़, अनिल, राजेंद्र, उमराव सिंह ठेकेदार, अरुण मास्टर, महेश जांगिड़, सुमन देवी, सुनिता, कविता, मंजू यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]


