अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी: निहंगों ने किया गतका, BSF जवानों की जोशीली परेड, तिरंगा लिए लोगों की भीड़ – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]


गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी इस वक्त जारी है। सीमा पर बीएसएफ जवान पूरे जोश और अनुशासन के साथ परेड कर रहे हैं। दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। अटारी बॉर्डर पर माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। तिरंगे के रंग में सजे दर्शक जवानों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के कारण आज की रिट्रीट सेरेमनी में खास ऊर्जा और गर्व देखने को मिल रहा है। बीएसएफ जवान सधे हुए कदमों और तालमेल के साथ सेरेमनी को आगे बढ़ा रहे हैं। देशभर से आए सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोग जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम देख रहे हैं। सूर्यास्त के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद रिट्रीट सेरेमनी का समापन होगा। अटारी बॉर्डर से जुड़े हर पल की अपडेट लगातार जारी है।

[ad_2]
अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी: निहंगों ने किया गतका, BSF जवानों की जोशीली परेड, तिरंगा लिए लोगों की भीड़ – Amritsar News