in

अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है Today Tech News

अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है Today Tech News

[ad_1]

Mark Zuckerberg vs Mark Zuckerberg: अमेरिकी टेक कंपनी Meta इन दिनों एक अजीब मुश्किल में फंसी है. दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने मेटा के खिलाफ केस कर दिया है. नहीं, ये मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग नहीं है. मार्क जुकरबर्ग नाम के एक वकील ने मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. वकील का कहना है कि मेटा बार-बार उसका कमर्शियल पेज डिलीट कर रही है. कंपनी को लग रहा है कि यह वकील उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग के नाम का इस्तेमाल कर अपना पेज बना रहा है. 

अजीब केस से सभी हैरान

दरअसल, यह मुकदमा मार्क स्टीवन जुकरबर्ग और मार्क इलियट जुकरबर्ग के बीच का है. मार्क स्टीवन जुकरबर्ग नामक वकील ने इंडियानापॉलिस के मारियन सुपीरियर कोर्ट में मेटा के खिलाफ केस किया है. वकील का कहना है कि मेटा बार-बार उसका पेज डिलीट कर रही है. इस वजह से उसे भारी आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ उसका काम भी प्रभावित हुआ है. वकील का आरोप है कि मेटा ने पिछले 8 सालों में 5 बार उसका पेज डिलीट कर दिया है. हर बार कंपनी एक ही कारण बताती है कि वह मार्क जुकरबर्ग के नाम की नकल कर रहा है.

विज्ञापन पर मोटा खर्च कर चुका है वकील

वकील ने बताया कि उसने अपनी लीगल सर्विस के विज्ञापन पर करीब 10 लाख रुपये लगाए हैं. मेटा उसके अकाउंट को गलत तरीके से बंद कर ही है, लेकिन इसके बावजूद विज्ञापन पर उसका पैसा लगातार खर्च होता जा रहा है. वह 2017 से इस मामले को लेकर मेटा से संपर्क कर रहा है. 

मेटा का इस पर क्या कहना है?

मेटा ने अपनी गलती मानते हुए वकील का अकाउंट रिस्टोर कर दिया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि गलती से वकील का अकाउंट सस्पेंड हो गया था और आगे से ऐसा नहीं होगा. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, वकील इससे खुश नहीं है. उसने कंपनी से आर्थिक नुकसान की भरपाई, लीगल फीस का खर्च और माफी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

भयंकर खतरे में Android स्मार्टफोन यूजर्स, सरकार ने जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट, ये काम नहीं किया तो हो जाएगी मुश्किल

[ad_2]
अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है

OpenAI expects business to burn 5 billion through 2029: Report Business News & Hub

OpenAI expects business to burn $115 billion through 2029: Report Business News & Hub

Gurugram News: नागरिक अस्पताल में 30 बेड का नया वार्ड होगा तैयार  Latest Haryana News

Gurugram News: नागरिक अस्पताल में 30 बेड का नया वार्ड होगा तैयार Latest Haryana News