in

अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर Today Sports News

अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर Today Sports News

[ad_1]

Mohammed Siraj Diet Plan: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन से खुद को चर्चा में बना रखा है. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक हर किसी ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की. सिराज ने इंग्लैंड के पांचों मैच खेले और किसी भी मुकाबले में रेस्ट नहीं लिया. सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज भी बने. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिर ऐसा कैसे किया, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिराज का डाइट प्लान बताकर इसका खुलासा कर दिया है.

अजहरुद्दीन ने बताया सिराज का डाइट प्लान

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंजबाज बने. सिराज ने पांचों टेस्ट मैच में 23 विकेट लिए. सिराज की इस दमदार परफॉर्मेंस पर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजहरुद्दीन ने मिड-डे से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट केवल उनकी स्किल्स को नहीं, बल्कि उनके पसंदीदा खाने नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया को दिया जाना चाहिए. अजहरुद्दीन का मानना है कि इन खाने से तेज गेंदबाज को मैच विनिंग स्पेल्स डालने की ताकत मिली.

मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस खुलासे से पहले बात सामने आ रही थी कि सिराज बिल्कुल क्लीन डाइट ले रहे हैं और सादा खाना खा रहे हैं, लेकिन अजहरुद्दीन के मुताबिक सिराज की इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ गेंदबाजी के पीछे बिरयानी और पाया है.

इंग्लैंड में सिराज ने दिखाया कमाल

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में मिलाकर कुल 185.3 ओवर डाले. वहीं सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस की वजह से इस सीरीज में केवल तीन मैच ही खेल पाए. वहीं बुमराह की गैरहाजिरी में सिराज ने टीम की गेंदबाजी की कमान संभाली और लीडिंग विकेटटेकर बने. सिराज ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी करके सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा दिया.

यह भी पढ़ें

एक टेस्ट मैच में किस गेंदबाज ने 20 विकेट लिए हैं? देखें एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट

[ad_2]
अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर

Chennai Grandmasters | Keymer seals title with a miraculous draw Today Sports News

Chennai Grandmasters | Keymer seals title with a miraculous draw Today Sports News

एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी:  टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा Today Tech News

एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी: टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा Today Tech News