in

अजय देवगन ने उठाया ऐसा कदम, जो ले जाएगा सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर Latest Entertainment News

अजय देवगन ने उठाया ऐसा कदम, जो ले जाएगा सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर Latest Entertainment News

[ad_1]

Ajay devgn AI Media Company: अभिनेता अजय देवगन भारतीय सिनेमा के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और इसी के तहत अब वे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर्ड मीडिया में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने एआई-पावर्ड मीडिया कंपनी शुरू की है.

अजय ने की कंपनी की घोषणा
अभिनेता ने ‘प्रिज्मिक्स’ की घोषणा की है, जो एक एआई-पावर्ड मीडिया कंपनी है. यह कंटेंट मेकिंग में कारगर है. फिल्म मेकर्स, ब्रांड्स और क्रिएटर्स को एक्सट्रा एआई टैकनीक के साथ हाई क्वालिटी, स्केलेबल और अट्रेक्टिव कहानियां तैयार करने में मदद करेगी.

अजय के साथ इस कंपनी को कौन-कौन देखेगा
देवगन ‘प्रिज्मिक्स’ के प्रेसिडेंट है, जो एक टीम को लीड करेंगे, जिसमें दानिश देवगन (को-फाउंडर और चीफ बिजनेस ऑफिसर), वत्सल सेठ (को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) और साहिल नायर (को-फाउंडर और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर) के नाम शामिल हैं.

अजय की टीम मिलकर क्या करेगी
टीम का पर्पस साथ मिलकर कहानी कहने की आर्ट को फिर से परिभाषित करना है, क्रिएटिविटी को उन्नत एआई टैकनीक के साथ मिलाकर शानदार मीडिया कंटेंट में बदलने से संबंधित है.


अजय ने क्या लॉन्च पर क्या कहा 
इस बारे में अजय देवगन ने कहा, “प्रिज्मिक्स के साथ, हम कहानी कहने के भविष्य में कदम रख रहे हैं. एआई केवल एक टैकनीक नहीं है, बल्कि एक क्रिएटिव भागीदार है, जो फिल्ममेकर्स और ब्रांड्स को उनके विजन को ऐसे तरीके से जीवंत करने में मदद कर सकता है, जिसकी पहले कभी कल्पना भी नहीं की गई थी. हमारा लक्ष्य हाई क्वालिटी आधारित एआई कंटेंट को अधिक सुलभ और स्केलेबल बनाकर मीडिया में क्रांति लाना है.”

को-फाउंडर दानिश देवगन क्या बोले
सह-संस्थापक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी दानिश देवगन ने कहा, “प्रिज्मिक्स तकनीक और रचनात्मकता के बीच की खाई को पाटने के बारे में है. एआई कई संभावनाएं प्रदान करता है और हम रचनाकारों, ब्रांड्स और कहानीकारों को सशक्त बनाने के लिए इसकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए एक साथ आए हैं.”

वत्सल सेठ ने कहा
सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल सेठ ने कहा, “इस कंपनी के साथ हमारा लक्ष्य मनोरंजन को फिर से परिभाषित करना और मीडिया में एआई को गाइड करना है. हम मीडिया और मनोरंजन में क्रांति लाने के लिए एआई की पावर का उपयोग करने में लगे हैं. हमारी प्रतिबद्धता एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने में निहित है.”

प्रिज्मिक्स के बारे में
‘प्रिज्मिक्स’ मीडिया लैंडस्कैप को बदलने के लिए रचनात्मकता और जनरेटिव एआई को जोड़ने के लिए समर्पित है. इसमें शॉर्ट फिल्म्स और सीरीज से लेकर एनिमेटेड ग्राफिक्स, म्यूजिक वीडियो, कॉर्पोरेट कंटेंट और सोशल मीडिया कैंपेन तक शामिल हैं. सह-संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी साहिल नायर ने कहा, “रचनात्मकता को कभी भी संसाधनों या तकनीक द्वारा सीमित नहीं किया जाना चाहिए. ‘प्रिज्मिक्स’ के साथ हम बाधाओं को तोड़ रहे हैं, एआई-बेस्ड कहानी कहने के माध्यम से हम कल्पना को पनपने दे रहे हैं.”

#

ये भी पढ़े: Womens Day 2025: शादी के बाद भी सुपरहिट रहा इन हसीनाओं का करियर, एक ने तो लगातार दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्में



[ad_2]
अजय देवगन ने उठाया ऐसा कदम, जो ले जाएगा सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर

#
Trump’s tariff war | Is India prepared to deal with it?  Today World News

Trump’s tariff war | Is India prepared to deal with it? Today World News

One dead, 180 missing after boats sink off Yemen, Djibouti Today World News

One dead, 180 missing after boats sink off Yemen, Djibouti Today World News