in

अजब गजबः गाय ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, 1 लाख केसों में आता है ऐसा दुर्लभ मामला, हर कोई रह गया दंग Haryana News & Updates

अजब गजबः गाय ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, 1 लाख केसों में आता है ऐसा दुर्लभ मामला, हर कोई रह गया दंग Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: पंचकूला की गौशाला में एक गाय ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से तीन बछड़ियां जीवित हैं. गौशाला संचालक रमेश अग्रवाल ने इसे राधा-कृष्ण की कृपा माना है.

गौशाला के संचालक ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसी घटना देखी है.

हाइलाइट्स

  • गाय ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया
  • तीन बछड़ियां जीवित, एक बछड़ा मर गया
  • गौशाला संचालक ने इसे राधा-कृष्ण की कृपा माना

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के  पंचकूला की गौशाला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  गौशाला की एक गाय ने एक समय में चार बच्चों को जन्म दिया है.  आम तौर पर ऐसा देखा नहीं जाता है. जिले के गांव खड़क मंगोली में यह गोशाला है.

गौशाला के संचालक ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसी घटना देखी है, जिसमें एक गाय ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें से तीन बछड़ियां और एक बछड़ा है. उन्होंने बताया कि जन्म के कुछ समय बाद बछड़ा मर गया लेकिन तीन बछडिया अभी भी जिंदा है.  यह खबर सुनकर गौशाला में अब लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.

गौशाला संचालक रमेश अग्रवाल ने कहा कि हम इसे राधा-कृष्ण  की कृपा मानते हैं. उन्हीं की कृपा गौशाला में ऐसा चमत्कार हुआ है. वह बताते हैं कि हमने एक दिन पहले ही राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना करवाई थी और हमारी गौशाला में गौमाता को आशीर्वाद दिया है.

बेहद दुलर्भ मामला

गौरतलब है कि गाय आमतौर पर एक बार में केवल एक बछड़े को जन्म देती हैय कभी-कभार जुड़वां (दो) बछड़े हो सकते हैं, जो भी 100 में से 1-2 मामलों में ही देखने को मिलता है. तीन या चारबच्चों का जन्म बहुत ही असामान्य होता है. एक लाख मामलों में एकआध केस आ सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आमतौर पर जेनेटिक बदलाव. हार्मोनल असंतुलन, या आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के चलते ऐसा हो सकता है. कई बार गिर नस्ल, मुर्रा भैंस, या उच्च दुग्ध उत्पादन वाली नस्लों में ऐसा देखने को मिल सकता है, लेकिन फिर भी यह चौंकाने वाली बात होती है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

गाय ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, 1 लाख केसों में आता है ऐसा दुर्लभ मामला

[ad_2]

आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट:  सोना ₹112 गिरकर ₹97,151 पर आया, चांदी ₹1.06 लाख किलो बिक रही Business News & Hub

आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट: सोना ₹112 गिरकर ₹97,151 पर आया, चांदी ₹1.06 लाख किलो बिक रही Business News & Hub

Gurugram News: मकान की दीवार ढहने से एक मजदूर घायल  Latest Haryana News

Gurugram News: मकान की दीवार ढहने से एक मजदूर घायल Latest Haryana News