in

अच्छी खबर! दिल के दौरे और मौत के जोखिम को कम करेगा फ्लू वैक्सीन, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे Health Updates

अच्छी खबर! दिल के दौरे और मौत के जोखिम को कम करेगा फ्लू वैक्सीन, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे Health Updates

[ad_1]

Flu Vaccines: हालिया स्टडी में फ्लू वैक्सीन के स्वास्थ्य संबंधी लाभों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल इस स्टडी के निष्कर्ष से पता चला है कि फ्लू की वैक्सीन से दिल की बीमारियों वाले लोगों में मौत का खतरा कम हो सकता है. इसके अलावा यह हार्ट अटैक और कोरोनरी आर्टरी डिजीज से मौत के खतरे को कम करता है. साथ ही इससे जुड़ी मौत के मामलों की दर में 42 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

इस स्टडी में क्या देखा गया?

इस स्टडी में पाया गया कि अपर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्यों के बावजूद, इन्फ्लूएंजा वैक्सीन “हार्ट फेलियर” रोगियों के लिए सलाह दी जाने वाली मुख्य निवारक रणनीति बनी हुई है. इस दौरान जांच में उल्लेखनीय उत्तरजीविता लाभ सामने आए. जिसमें एक वर्ष के बाद कुल मृत्यु दर में 24% की कमी और समग्र दीर्घकालिक मृत्यु दर में 20% की गिरावट दिखाई गई. विश्लेषण से इन्फ्लूएंजा प्रकोप के दौरान उल्लेखनीय रूप से बढ़ी हुई उत्तरजीविता दर का पता चला, जिसमें गैर-इन्फ्लूएंजा अवधि के दौरान 21% की कमी की तुलना में मृत्यु दर में 48% की कमी आई. इसके अलावा, डेटा ने इन्फ्लूएंजा के मौसम में हृदय संबंधी अस्पताल में भर्ती होने वालों में 16% की कमी का संकेत दिया.

ये भी पढ़ें-

अंडे का सफेद हिस्सा खाएं या पूरा एग, आज जान लीजिए क्या है खाने का तरीका

‘इन्फ्लूएंजा वैक्सीन फ्लू की रोकथाम से कहीं ज्यादा कारगर…’

अध्ययन के लेखक और एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज रॉय ने कहा कि इन्फ्लूएंजा वैक्सीन फ्लू की रोकथाम से कहीं ज्यादा कारगर है, यह हृदय रोगियों को बाद में होने वाले दिल के दौरे और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को कम करके सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है, जैसा कि परीक्षण में साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें-

#

मैदान पर चीते की रफ्तार से दौड़ते हैं विराट कोहली, ये है फिटनेस का असली राज

बताते चलें कि हर साल, इन्फ्लूएंजा के कारण दुनिया भर में 290,000 से 650,000 लोगों की मौत होती है, जिसमें सबसे ज़्यादा मौतें उप-सहारा अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में होती हैं. भारत में, हर साल लगभग 130,000 मौतें इन्फ्लूएंजा के कारण होने वाली श्वसन और संचार संबंधी जटिलताओं के कारण होती हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रेग्नेंसी के कितने हफ्ते बाद शुरू कर सकते हैं वर्कआउट, बिल्कुल भी न करें ये गलती

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
अच्छी खबर! दिल के दौरे और मौत के जोखिम को कम करेगा फ्लू वैक्सीन, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

#
मस्क का AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ सभी के लिए उपलब्ध:  पहले यह X के प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल था, xAI ने पिछले साल लॉन्च किया था Business News & Hub

मस्क का AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ सभी के लिए उपलब्ध: पहले यह X के प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल था, xAI ने पिछले साल लॉन्च किया था Business News & Hub

चाय पीने के शौकीन हैं तो संभल जाएं, ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बिक रही नकली चाय – India TV Hindi Politics & News

चाय पीने के शौकीन हैं तो संभल जाएं, ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बिक रही नकली चाय – India TV Hindi Politics & News