अग्निवीर : हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा के 2300 युवाओं ने लगाई दौड़


ख़बर सुनें

हिसार। हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में रविवार को हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई। इस दौरान अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए भर्ती की गई। इसके लिए 2600 युवाओं को बुलाया गया था। इनमें से 2300 युवाओं ने भाग लिया। सेना अधिकारियों के अनुसार एक दिन में अब तक युवाओं की सबसे ज्यादा संख्या रही।
वहीं हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद जिले के लगभग 2100 उम्मीदवारों ने अग्निवीर तकनीकी और ट्रेडमैन के प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, जो सोमवार को भर्ती में भाग लेंगे। भर्ती निदेशक ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे प्रवेश पाने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग न करें। क्योंकि वे स्वचालित प्रक्रियाओं को लागू करने वाले सतर्क रैली कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाएंगे।
40 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में चल रही भर्ती
अग्निवीर भर्ती 40 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में चल रही है। युवाओं पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात किए गया है। सबसे पहले युवाओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम, जिक जैक पर बैलेंस और फिर 9 फुट का गड्ढा पार होगा। 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद तथा फतेहाबाद जिले के युवाओं की अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद 16 अक्तूबर को लिखित परीक्षा होगी।
दलालों के चक्कर में फंसकर भविष्य खराब न करें युवा
भर्ती निदेशक के अनुसार अग्निवीर की भर्ती पारदर्शी तरीके से की जा रही है। ऐसे में युवा किसी के बहकावे में न आए। युवा दलालों के चक्कर में फंसकर अपना भविष्य खराब न करें। वहीं भर्ती में शामिल होने वाले युवा मोबाइल, घड़ी व कोई भी दवाई अंदर न लाएं। पकड़े जाने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा।

हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा। संवाद

हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा। संवाद– फोटो : Hisar

हिसार। हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में रविवार को हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई। इस दौरान अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए भर्ती की गई। इसके लिए 2600 युवाओं को बुलाया गया था। इनमें से 2300 युवाओं ने भाग लिया। सेना अधिकारियों के अनुसार एक दिन में अब तक युवाओं की सबसे ज्यादा संख्या रही।

वहीं हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद जिले के लगभग 2100 उम्मीदवारों ने अग्निवीर तकनीकी और ट्रेडमैन के प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, जो सोमवार को भर्ती में भाग लेंगे। भर्ती निदेशक ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे प्रवेश पाने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग न करें। क्योंकि वे स्वचालित प्रक्रियाओं को लागू करने वाले सतर्क रैली कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाएंगे।

40 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में चल रही भर्ती

अग्निवीर भर्ती 40 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में चल रही है। युवाओं पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात किए गया है। सबसे पहले युवाओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम, जिक जैक पर बैलेंस और फिर 9 फुट का गड्ढा पार होगा। 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद तथा फतेहाबाद जिले के युवाओं की अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद 16 अक्तूबर को लिखित परीक्षा होगी।

दलालों के चक्कर में फंसकर भविष्य खराब न करें युवा

भर्ती निदेशक के अनुसार अग्निवीर की भर्ती पारदर्शी तरीके से की जा रही है। ऐसे में युवा किसी के बहकावे में न आए। युवा दलालों के चक्कर में फंसकर अपना भविष्य खराब न करें। वहीं भर्ती में शामिल होने वाले युवा मोबाइल, घड़ी व कोई भी दवाई अंदर न लाएं। पकड़े जाने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा।

हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा। संवाद

हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा। संवाद– फोटो : Hisar

.


What do you think?

सीनियर सिटिजंस डे: बढ़ती उम्र के इस पड़ाव को नहीं माना सामाजिक जीवन का अंत, की एक नई शुरुआत

कमजोर राजस्व के बाद Xiaomi ने 900 से अधिक कर्मचारियों को निकाला: रिपोर्ट