अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने लगाया पांच जगह जाम, किसानों ने फ्री करवाए चार घंटे टोल


ख़बर सुनें

रोहतक। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को जिले में युवाओं ने जहां पांच जगह जाम लगाया, वहीं मकड़ौली व मदीना टोल पर किसानों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना दिया। साथ ही वाहनों के लिए टोल फ्री रखा।
जिले में अग्निपथ के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार सुबह दर्जनों युवा गरनावठी के पास सड़क पर एकत्रित हो गए। अवरोधक डालकर रोड को जाम कर दिया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि रोहतक-झज्जर रोड पर करौंथा के पास युवा एकत्रित हो गए हैं और रोड जाम की तैयारी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवाओं को रोड जाम न करने के लिए समझाया। इसके बाद थोड़ी देर के लिए सुनारिया बाईपास पर युवाओं ने रोड जाम कर दिया। यहां भी पुलिस ने ज्यादा देर तक जाम नहीं लगने दिया। इसके अलावा महम में निंदाना गांव के पास गोहाना-महम मार्ग, रोहतक-भिवानी मार्ग पर भाली के पास भी थोड़ी देर के लिए युवाओं ने रोड जाम कर अपना विरोध व्यक्त किया। वहीं, भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी गुट के किसान दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मकड़ौली टोल पर एकत्रित हुए। वहीं पर दोपहर 3 बजे तक धरना देते हुए किसानों ने टोल फ्री करवा दिया। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। तीन बजे के बाद किसान शांतिपूर्ण ढंग से लौट गए।

मकड़ौली टोल फ्री कराने के बाद धरने पर बैठे किसान। संवाद

मकड़ौली टोल फ्री कराने के बाद धरने पर बैठे किसान। संवाद

रोहतक। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को जिले में युवाओं ने जहां पांच जगह जाम लगाया, वहीं मकड़ौली व मदीना टोल पर किसानों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना दिया। साथ ही वाहनों के लिए टोल फ्री रखा।

जिले में अग्निपथ के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार सुबह दर्जनों युवा गरनावठी के पास सड़क पर एकत्रित हो गए। अवरोधक डालकर रोड को जाम कर दिया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि रोहतक-झज्जर रोड पर करौंथा के पास युवा एकत्रित हो गए हैं और रोड जाम की तैयारी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवाओं को रोड जाम न करने के लिए समझाया। इसके बाद थोड़ी देर के लिए सुनारिया बाईपास पर युवाओं ने रोड जाम कर दिया। यहां भी पुलिस ने ज्यादा देर तक जाम नहीं लगने दिया। इसके अलावा महम में निंदाना गांव के पास गोहाना-महम मार्ग, रोहतक-भिवानी मार्ग पर भाली के पास भी थोड़ी देर के लिए युवाओं ने रोड जाम कर अपना विरोध व्यक्त किया। वहीं, भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी गुट के किसान दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मकड़ौली टोल पर एकत्रित हुए। वहीं पर दोपहर 3 बजे तक धरना देते हुए किसानों ने टोल फ्री करवा दिया। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। तीन बजे के बाद किसान शांतिपूर्ण ढंग से लौट गए।

मकड़ौली टोल फ्री कराने के बाद धरने पर बैठे किसान। संवाद

मकड़ौली टोल फ्री कराने के बाद धरने पर बैठे किसान। संवाद

.


What do you think?

शीला बाईपास पर दुकान और गढ़ी माजरा में मकान को बनाया निशाना तो सांघी से भैंस चुराई

एलिवेटेड रेल ट्रैक के दोनों तरफ बनेंगे ओवरब्रिज