अग्निपथ की चिंगारी,पहुंची नारनौल तक, शहर में किया प्रदर्शन


ख़बर सुनें

नारनौल। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहे प्रदर्शन की चिंगारी नारनौल में भी पहुंची गई है। शुक्रवार को युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महाबीर चौक तथा हीरो होंडा चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने पांच बसों के शीशे भी तोड़ दिए तथा पथराव भी किया। प्रदर्शनकारियों को उग्र होते देेखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर उनको खदेड़ दिया। इस दौरान लगभग 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। वहीं उपायुक्त ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू किए जाने के बाद देश भर में हो रहे प्रदर्शन की चिंगारी जिला महेंद्रगढ़ में पहुंच गई है। शुक्रवार को क्षेत्र के युवा महाबीर चौक पर पहुंच गए और वहां बैठकर उन्होंने धरना, प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको वहां से भगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हलका पथराव भी किया तथा एक गुरुग्राम रोडवेज की बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। कुछ समय बाद वो सुभाष पार्क पहुंच गए। वहां पर डीएसपी नरेंद्र सागवान ने उनको समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद रोड सिंघाना रोड पर पहुंचकर उन्होंने जाम लगा दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह मांगों का ज्ञापन दे दें और उनका ज्ञापन सरकार के पास पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन इस प्रकार जाम लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और वह फिर प्रदर्शन करते हुए महाबीर चौक पहुंच गए जहां पर उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया, इससे वो बस स्टैंड की ओर दौड़ गए और कुछ गलियों और दुकानों में घूस गए। वहीं पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को दुकानों के अंदर से घूस घूस कर हिरासत में लिया है।
————————–
बाक्स:
पांच गाड़ियों के तोड़े शीशे:
नारनौल डिपो के जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। इनमें दो ट्रेनिंग स्कूल की गाड़ियां थीं जिनके पीछे के शीशे तोड़े हैं। दो गाड़ियों के फ्रंट तथा एक-दो गाड़ियों के साइड के शीशे टूटे हैं। इनमें एक गुरुग्राम डिपो की भी गाड़ी शामिल है। गाड़ियों में उस समय कोई सवारी नहीं थी।
————————
बाक्स:
डीसी एवं एसपी आवास की बढ़ाई सुरक्षा
शहर में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को देखते हुए उपायुक्त डॉ. जेके आभीर तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आवास के बाहर पुलिस के चार-चार पांच- पांच जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं।
———————————-
जिले में धारा 144 लागू
जिलाधीश डॉ. जय कृष्ण आभीर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लागू की है। यह आगामी आदेशों तक लागू रहेगी। आदेशों में स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग, पावर ग्रिड व जिला में अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्र होने पर पाबंदी लगाई है। अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा।
—————————————
क्या बोले युवक
युवाओं ने कहा कि कि पिछले तीन वर्षों से सरकार ने कोई भर्ती नहीं की। भर्ती के चक्कर में युवक तीन वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। अब सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर युवकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। वे चार साल के लिए अग्निवीर नहीं बनना चाहते। उनका कहना है कि इससे उत्साह और मनोबल टूटेगा। युवकों ने अग्निपथ को पूरी तरह नकारते हुए पुरानी भर्ती प्रक्रिया को ही लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चार वर्षों बाद युवा दोबारा बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवकों के लिए जल्द से जल्द भर्ती निकाले तथा अग्निपथ योजना को रद्द कर पुन: पुरानी योजना लागू करें।
————————————-

नारनौल। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहे प्रदर्शन की चिंगारी नारनौल में भी पहुंची गई है। शुक्रवार को युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महाबीर चौक तथा हीरो होंडा चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने पांच बसों के शीशे भी तोड़ दिए तथा पथराव भी किया। प्रदर्शनकारियों को उग्र होते देेखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर उनको खदेड़ दिया। इस दौरान लगभग 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। वहीं उपायुक्त ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू किए जाने के बाद देश भर में हो रहे प्रदर्शन की चिंगारी जिला महेंद्रगढ़ में पहुंच गई है। शुक्रवार को क्षेत्र के युवा महाबीर चौक पर पहुंच गए और वहां बैठकर उन्होंने धरना, प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको वहां से भगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हलका पथराव भी किया तथा एक गुरुग्राम रोडवेज की बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। कुछ समय बाद वो सुभाष पार्क पहुंच गए। वहां पर डीएसपी नरेंद्र सागवान ने उनको समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद रोड सिंघाना रोड पर पहुंचकर उन्होंने जाम लगा दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह मांगों का ज्ञापन दे दें और उनका ज्ञापन सरकार के पास पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन इस प्रकार जाम लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और वह फिर प्रदर्शन करते हुए महाबीर चौक पहुंच गए जहां पर उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया, इससे वो बस स्टैंड की ओर दौड़ गए और कुछ गलियों और दुकानों में घूस गए। वहीं पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को दुकानों के अंदर से घूस घूस कर हिरासत में लिया है।

————————–

बाक्स:

पांच गाड़ियों के तोड़े शीशे:

नारनौल डिपो के जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। इनमें दो ट्रेनिंग स्कूल की गाड़ियां थीं जिनके पीछे के शीशे तोड़े हैं। दो गाड़ियों के फ्रंट तथा एक-दो गाड़ियों के साइड के शीशे टूटे हैं। इनमें एक गुरुग्राम डिपो की भी गाड़ी शामिल है। गाड़ियों में उस समय कोई सवारी नहीं थी।

————————

बाक्स:

डीसी एवं एसपी आवास की बढ़ाई सुरक्षा

शहर में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को देखते हुए उपायुक्त डॉ. जेके आभीर तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आवास के बाहर पुलिस के चार-चार पांच- पांच जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं।

———————————-

जिले में धारा 144 लागू

जिलाधीश डॉ. जय कृष्ण आभीर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लागू की है। यह आगामी आदेशों तक लागू रहेगी। आदेशों में स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग, पावर ग्रिड व जिला में अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्र होने पर पाबंदी लगाई है। अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा।

—————————————

क्या बोले युवक

युवाओं ने कहा कि कि पिछले तीन वर्षों से सरकार ने कोई भर्ती नहीं की। भर्ती के चक्कर में युवक तीन वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। अब सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर युवकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। वे चार साल के लिए अग्निवीर नहीं बनना चाहते। उनका कहना है कि इससे उत्साह और मनोबल टूटेगा। युवकों ने अग्निपथ को पूरी तरह नकारते हुए पुरानी भर्ती प्रक्रिया को ही लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चार वर्षों बाद युवा दोबारा बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवकों के लिए जल्द से जल्द भर्ती निकाले तथा अग्निपथ योजना को रद्द कर पुन: पुरानी योजना लागू करें।

————————————-

.


What do you think?

कोसली में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने निकाला रोष मार्च, सड़क मार्ग किया बाधित

अग्निपथ का विरोध, पुलिस पर किया पथराव