नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई और सोने के दाम से जुड़ी रही। अगस्त में रिटेल महंगाई दर जुलाई के 1.61% से थोड़ा बढ़कर 2.7% पर पहुंच गई है। इसकी वजह खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी है।
वहीं, सोने-चांदी के दाम 12 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर रहे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी 3,509 रुपए बढ़कर 1,28,008 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। कल एक किलो चांदी की कीमत 1,24,499 रुपए थी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
- रियलमी P31 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 2.07% पर पहुंची:खाने-पीने का सामान महंगा होने का असर, जुलाई में ये 1.61% रही थी

अगस्त में रिटेल महंगाई दर जुलाई के 1.61% से थोड़ा बढ़कर 2.7% पर पहुंच गई है। इसकी वजह खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी है। रिटेल महंगाई के आधिकारिक आंकड़े सरकार ने आज (12 सितंबर) जारी किए हैं। रिजर्व बैंक (RBI) का लक्ष्य महंगाई को 4% ±2% की सीमा में रखने का है।
महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महीने-दर-महीने की महंगाई माइनस 1.76% से बढ़कर माइनस 0.69 हो गई है। अगस्त महीने में ग्रामीण महंगाई दर 1.18% से बढ़कर 1.69% हो गई है। वहीं शहरी महंगाई 2.10% से बढ़कर 2.47% पर पहुंच गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोना 1.10 लाख रुपए के ऑल टाइम हाई पर:चांदी आज ₹3,509 बढ़कर ₹1.28 लाख/किलो हुई; इस साल कीमत ₹41,900 बढ़ी

सोने-चांदी के दाम 12 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर रहे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी 3,509 रुपए बढ़कर 1,28,008 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। कल एक किलो चांदी की कीमत 1,24,499 रुपए थी।
वहीं कारोबार के दौरान सोने की कीमत 744 रुपए बढ़कर 1,09,841 हो गई थी। कारोबार बंद होने पर सोना 611 रुपए की बढ़त के साथ 1,09,708 रुपए पर बंद हुआ। कल इसकी कीमत 1,09,097 प्रति 10 ग्राम थी। गोल्ड ने 9 सितंबर को 1,09,635 रुपए और सिल्वर ने 1,24,770 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. इंफोसिस 18,000 करोड़ रुपए का बायबैक लाएगी:1800 रुपए के भाव में 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी कंपनी; बोर्ड मीटिंग में फैसला

आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस जल्द ही 18,000 करोड़ रुपए का बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदना शुरू करेगी। बोर्ड की 11 सितंबर की बैठक में कंपनी ने ये फैसला लिया है। ये इंफोसिस के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा।
कंपनी 1800 रुपए प्रति शेयर के भाव से करीब 10 करोड़ शेयर खरीदेगी। ये इंफोसिस के कुल शेयर कैपिटल का 2.4% हिस्सा कवर करेगा। 2022 के बाद से यह कंपनी का पहला और 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवा शेयर बायबैक होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. आईफोन-17 सीरीज की प्री बुकिंग शुरू, टोकन मनी ₹2000: एपल के सबसे पतले आईफोन एयर की कीमत ₹1.20 लाख, जानें कहां से ऑर्डर करें

एपल ने आईफोन 17 सीरीज की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने 9 सितंबर को एनुअल इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में नए आईफोन लॉन्च किए थे। इसमें आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल हैं।
आईफोन एयर कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन है। यह सिर्फ 5.6mm पतला है, वहीं प्रो वैरिएंट में अब तक के आईफोन में सबसे बड़ी बैटरी है। 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। वहीं आईफोन एयर की शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ओप्पो F31 5G स्मार्टफोन सीरीज 15 सितंबर लॉन्च होगी: 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 360° आर्मर बॉडी, एक्सपेक्टेड शुरुआती कीमत ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो इंडिया स्मार्टफोन की नई F31 सीरीज लेकर आ रही है। भारतीय बाजार में इस सीरीज को मिड रेंज बजट सेगमेंट में 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में तीन मॉडल लाए जाएंगे जो ओप्पो F31, ओप्पो F31 प्रो और ओप्पो F31 प्रो+ नाम से आएंगे।
ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। ओप्पो ने फोन के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी शेयर किए हैं, जो बताते हैं कि ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/retail-inflation-stood-at-207-in-august-135907881.html