in

अगले 20 साल में 200 अरब डॉलर दान करेंगे बिल गेट्स, बोले- दुनिया के गरीब बच्चों को मार रहे मस्क Business News & Hub

अगले 20 साल में 200 अरब डॉलर दान करेंगे बिल गेट्स, बोले- दुनिया के गरीब बच्चों को मार रहे मस्क Business News & Hub

Bill Gates On US Foreign Aid Cuts: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने विदेशी सहायता राशि में अमेरिकी की तरफ से किए जा रहे भारी कटौती के एलन मस्क के समर्थन के बाद उन पर दुनिया के सबसे गरीब बच्चों को मारने का आरोप लगाया. गेट्स ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए करीब अपनी पूरी संपत्ति 200 अरब डॉलर (करीब 16.7 लाख करोड़) रुपये को अगले 20 साल यानी 2045 तक दान में देने का खुलासा किया.

20 साल में 200 अरब डॉलर दान करेंगे बिल गेट्स 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने आगे कहा कि वे फाउंडेशन को 2025 तक बंद करने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहा हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये पैसा लाखों अनावश्यक मौतों को रोकने पोलियो और मलेरिया जैसी बीमारियों को जड़ से उखाड़ने में और लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकालने में मदद करेगा.

बिल गेट्स ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब दुनियाभर में खासकर अमेरिका में विदेशी सहायता बजट में भारी कटौती की जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी  के समर्थन से अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) को भारी कटौती का सामना करना पड़ा है. एलन मस्क ने सार्वजनिक तौर पर USAID को “वुड चिपर में डालने” की डींग मारी थी. 

सरकारी फंडिंग की जगह नहीं ले सकते निजी फाउंडेशन

उन्होंने रायटर्स को दिए एक इंटव्यू में ये चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार की तरफ से सहायता में धन की आपूर्ति में कमी की जाती है तो आने वाले सालों में दुनिया को लाखों और रोकी जा सकने वाली मौतों का सामना करना पड़ सकता है. बिल गेट्स ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन वार्षिक बजट 2026 तक 9 अरब डॉलर (75,00 करोड़ रुपये) और उसके बाद करीब 10 अरब डॉलर (83,000 रुपये) प्रति वर्ष तक बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने जोर देते हुए कहा कि इस स्तर की परोपकारिता के बावजूद निजी फाउंडेशन किसी सरकारी फंडिंग की जगह नहीं ले सकते हैं.

गौरतलब है कि बिल गेट्स और एलन मस्क, जो एक समय में इस बात पर सहमत हुआ करते थे कि अमीर लोगों को अपने धन को अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए, वे अब हाल के वर्षों में बिल्कुल आमने-सामने हो गए हैं. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्होंने एलन मस्क से रुख बदलने की अपील की है, इसके जवाब में गेट्स ने कहा कि अब ये कांग्रेस पर निर्भर है कि वह सहायता व्यय के बारे में क्या निर्णय लेती है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन सब छूट जाएंगे पीछे, लगातार आगे बढ़ती रहेगी भारत की अर्थव्यवस्था; रिपोर्ट में खुलासा


Source: https://www.abplive.com/business/microsoft-cofounder-bill-gates-says-musk-is-killing-the-world-poorest-children-amid-united-states-foreign-aid-cuts-2940269

‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित हो पाकिस्तान’, पूर्व पेंटागन अधिकारी का बयान Today World News

‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित हो पाकिस्तान’, पूर्व पेंटागन अधिकारी का बयान Today World News

U.S. to stay out of war that’s none of our business: Vance on India-Pak tensions Today World News

U.S. to stay out of war that’s none of our business: Vance on India-Pak tensions Today World News