in

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे वीवो, रियलमी समेत इतने सारे स्मार्टफोन, लिस्ट में फोल्डेबल भी Today Tech News

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे वीवो, रियलमी समेत इतने सारे स्मार्टफोन, लिस्ट में फोल्डेबल भी Today Tech News

[ad_1]

Upcoming Smartphones Next Week: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते वीवो, ऑनर, इंफिनिक्स और ऑनर जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:53 PM
share Share

Upcoming Smartphones Next Week: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते वीवो, रियलमी, ऑनर और इंफिनिक्स के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। वीवो और ऑनर अपने स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च करेंगे जबकि रियलमी और इंफिनिक्स के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में डेब्यू करेंगे। यहां हमने अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन्स की लिस्ट तैयार की है। देखें लिस्ट…

Vivo X200 Series

वीवो X200 सीरीज को चीन में 14 अक्टूबर (सोमवार) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में तीन डिवाइस शामिल होंगे, जिनके नाम Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini हैं। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ आने वाले पहले फोन होंगे। ये एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाले पहले फोन भी होंगे। ये अपने पिछले मॉडल की की तरह ही जीस ऑप्टिक्स को स्पोर्ट करेंगे। तीनों मॉडल फ्लैट फ्रेम और गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे। प्रो मॉडल में नया सोनी LYT-818 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा होगा। मिनी मॉडल iPhone 16 Pro से भी पतला होगा और फिर भी इसमें 5700mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

Realme P1 Speed

रियलमी P1 स्पीड ​​भारत में 15 अक्टूबर (मंगलवार) को लॉन्च होने वाला है। यह P1 सीरीज में P1 और P1 Pro के बाद तीसरा मॉडल होगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस होगा। इस चिपसेट को LPDDR5x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, फोन 120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और IP65 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें 45W चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी होगी। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आएगा।

#
ये भी पढ़े:₹75999 में हुआ था लॉन्च, अब आधी से कम कीमत में मिल रहा यह Pixel फोन, डिटेल
Honor X60 Series

ऑनर X60 सीरीज की घोषणा चीन में 16 अक्टूबर (बुधवार) को की जाएगी। सीरीज में दो मॉडल Honor X60 और Honor X60 Pro शामिल हैं। दोनों फोन में एक जैसा डिजाइन होगा। हालांकि, उनके स्पेक्स में अंतर होगा। X60 Pro का टॉप-एंड वेरिएंट सैटेलाइट बेस्ड मैसेजिंग सर्विस को सपोर्ट करेगा। वेनिला X60 में 35W चार्जिंग के लिए 5800mAh की बैटरी होगी। जबकि X60 Pro में 6600mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 66W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Honor X60 Series

इंफिनिक्स जीरो फ्लिप भारत में 17 अक्टूबर (गुरुवार) को लॉन्च होगा। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह ब्रांड का पहला फोल्डेबल फोन है जिसे पिछले महीने वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। क्लैमशेल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। इसमें 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 3.64 इंच है और यह भी एमोलेड है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है जो ट्रिपल 50 मेगापिक्सेल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। कहा जा रहा है कि इसमें 70W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh बैटरी मिलेगी।

[ad_2]
अगले हफ्ते लॉन्च होंगे वीवो, रियलमी समेत इतने सारे स्मार्टफोन, लिस्ट में फोल्डेबल भी

#
ब्रेस्ट से किन-किन अंगों में फैल सकता है कैंसर, फर्स्ट स्टेज में ही कैसे करें पहचान? Health Updates

ब्रेस्ट से किन-किन अंगों में फैल सकता है कैंसर, फर्स्ट स्टेज में ही कैसे करें पहचान? Health Updates

कनाडाई PM ट्रूडो बोले- मैं लाओस में मोदी से मिला:  दावा- भारत ने कहा, ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई Today World News

कनाडाई PM ट्रूडो बोले- मैं लाओस में मोदी से मिला: दावा- भारत ने कहा, ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई Today World News