in

अगले हफ्ते ये 4 कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपने आईपीओ, जानिए GMP और दूसरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

अगले हफ्ते ये 4 कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपने आईपीओ, जानिए GMP और दूसरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE आईपीओ मार्केट

IPO Next Week : इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक जैसे बड़े आईपीओ आए। इन दोनों ही आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। अब अगले हफ्ते मार्केट में 4 नए आईपीओ आने वाले हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर और आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेंगे। वहीं, अगले हफ्ते 11 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं।

Mamata Machinery IPO

ममता मशीनरी का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह 179 करोड़ रुपये का इश्यू है। इस आईपीओ में 7382340 शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में एक लॉट 61 शेयरों का है। इस आईपीओ में 23 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं। वहीं, कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 243 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह शेयर 30.86 फीसदी के प्रीमियम के साथ 318 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Transrail Lighting IPO

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे। वहीं, 10,160,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखे जाएंगे। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है। इस आईपीओ को 23 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं।

SME सेगमेंट में आएंगे ये आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते NACDAC Infrastructure और Identical Brains Studios के आईपीओ लॉन्च होंगे। NACDAC Infrastructure का शेयर 71.43 फीसदी के GMP पर ट्रेड कर रहा है।  वहीं, 6 एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है।

Latest Business News



[ad_2]
अगले हफ्ते ये 4 कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपने आईपीओ, जानिए GMP और दूसरी डिटेल्स – India TV Hindi

फैन रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन को जमानत:  6 महीने बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने साथी पवित्रा गौड़ा को भी दी राहत Latest Entertainment News

फैन रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन को जमानत: 6 महीने बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने साथी पवित्रा गौड़ा को भी दी राहत Latest Entertainment News

New Zealand blows good start, finishes at 315-9 on Day 1 of 3rd test against England Today Sports News

New Zealand blows good start, finishes at 315-9 on Day 1 of 3rd test against England Today Sports News