in

अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन: कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है, पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 ज्यादा होगी कीमत Today Tech News

अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन:  कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है, पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 ज्यादा होगी कीमत Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी 12 सितंबर को पेश कर सकती है स्विफ्ट की सीएनजी वेरिएंट।

मारुति सुजुकी अगले हफ्ते स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन पेश करेगी। इसकी कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है। स्विफ्ट सीएनजी लेटेस्ट जनरेशन की हैचबैक पर बेस्ड होगी जो इस साल मई में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी।

पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 रुपए ज्यादा हो सकती है कीमत
स्विफ्ट सीएनजी को कई ट्रिम में पेश किया जाएगा, हालांकि यह देखना होगा कि मारुति टॉप-स्पेक वेरिएंट पर सीएनजी ऑप्शन पेश करेगी या नहीं। स्विफ्ट CNG की कीमत पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की तुलना में 80,000 रुपए से 90,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है।

स्विफ्ट सीएनजी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z12E इंजन से पावर्ड होगी। यह पहली बार होगा कि इस इंजन को सीएनजी के साथ जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन में और भी मारुति मॉडल हैं जो Z12E इंजन से पावर्ड होगी। इनके CNG वर्जन भी आएंगे।

9 मई को लॉन्च हुआ था स्विफ्ट का पेट्रोल मॉडल
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को 9 मई को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज मिलता है।

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है, जो 9.64 लाख रुपए तक जाती है। इसमें वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को 9 मई को भारत में लॉन्च किया गया था।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को 9 मई को भारत में लॉन्च किया गया था।

#

9 कलर ऑप्शन में मिलती है न्यू जनरेशन स्विफ्ट
कंपनी ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6 वैरिएंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 6 मोनो-टोन कलर के साथ तीन डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा।

इसमें सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मोनो-टोन कलर शामिल हैं।

डुअल टोन में स्विफ्ट मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लस्टर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिलेगा। नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू नए कलर हैं।

नई स्विफ्ट में जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन
सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी तुलना में पिछला मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता था, जो 8hp और 1Nm से कम था। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

मारुति की कुल बिक्री का 34% CNG मॉडल से आता है
स्विफ्ट सीएनजी के साथ, मारुति अपनी सेल्स बढाना चाहती है। वर्तमान में इसकी कुल बिक्री का 34% सीएनजी मॉडल से आता है। मारुति के सीएनजी मॉडलों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी है।

CNG कारों और SUV सेल्स का 73% हिस्सा मारुति के पास
मारुति के पास वर्तमान में भारत में बेची जाने वाली कुल सीएनजी कारों और एसयूवी का 73% हिस्सा है। मारुति सुजुकी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 6 लाख से अधिक सीएनजी वाहन बेचने का है, जो वित्त वर्ष 2024 में पूरे बाजार की सीएनजी बिक्री के बराबर होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन: कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है, पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 ज्यादा होगी कीमत

पेरिस पैरालिंपिक- भारत को 25वां मेडल:  कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता; आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया Today Sports News

पेरिस पैरालिंपिक- भारत को 25वां मेडल: कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता; आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया Today Sports News

पोप बोले- इंडोनेशिया में हर घर में 3-5 बच्चे:  यह सभी देशों के लिए मिसाल, वर्ना लोग कुत्ते-बिल्लियां पालना बेहतर समझते हैं Today World News

पोप बोले- इंडोनेशिया में हर घर में 3-5 बच्चे: यह सभी देशों के लिए मिसाल, वर्ना लोग कुत्ते-बिल्लियां पालना बेहतर समझते हैं Today World News