in

अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश Business News & Hub

अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO:  31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO अगले हफ्ते, 31 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस IPO के जरिए कंपनी टोटल ₹260.15 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹184.90 करोड़ के 86,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं, इंडो फार्म इक्विपमेंट के मौजूदा निवेशक ₹75.25 करोड़ के 35,00,000 शेयर बेच रहे हैं।

अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹204 -₹215 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 69 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹215 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,835 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 897 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,855 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

टैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी, जो टैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी अपने ऑपरेशन्स को दो ब्रांड नेम इंडो फार्म और इंडो पावर के जरिए चलाती है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार सहित अन्य देश में एक्सपोर्ट होते हैं।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश

डेट म्यूचुअल फंड ने सालभर में 11.58% तक रिटर्न दिया:  ये कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न के लिए बेहतर ऑप्शन; बॉन्ड-ट्रेजरी बिल में निवेश होता है पैसा Business News & Hub

डेट म्यूचुअल फंड ने सालभर में 11.58% तक रिटर्न दिया: ये कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न के लिए बेहतर ऑप्शन; बॉन्ड-ट्रेजरी बिल में निवेश होता है पैसा Business News & Hub

माउथवॉश यूज करने वालों को कैंसर होने का खतरा काफी ज्यादा? यूके के डॉक्टरों ने दे दी डराने वाली Health Updates

माउथवॉश यूज करने वालों को कैंसर होने का खतरा काफी ज्यादा? यूके के डॉक्टरों ने दे दी डराने वाली Health Updates