in

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे इन 26 कंपनियों के शेयर Business News & Hub

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे इन 26 कंपनियों के शेयर Business News & Hub

Dividend Stocks: टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा 20 अन्य कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते (सोमवार, 2 जून 2025 से शुक्रवार, 6 जून 2025 तक)  फोकस में रहेंगे क्योंकि इन कंपनियों ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. 

फोकस में रहेंगे इन कंपनियों के शेयर में

इस लिस्ट में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ. लाल पैथलैब्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आईनॉक्स इंडिया, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जिंदल सॉ, अतिशय, सनशील्ड केमिकल्स, शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स, रैलिस इंडिया, ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग, हाई एनर्जी बैटरीज इंडिया, आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज, इंडियामार्ट इंटरमेश, मैथन एलॉयज, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स, क्यूजीओ फाइनेंस, टीएएएल एंटरप्राइजेज और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं. 

क्या होता है एक्स-डिविडेंड? 

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. एक्स-डिविडेंड वह तारीख होती है, जिस दिन कंपनी के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ दिया जाता है. अगर इस तारीख के बाद आप शेयर खरीदते हैं, तो आप उस डिविडेंड के हकदार नहीं होते हैं. ऐसे में एक्स डिविडेंड डेट पर इन स्टॉक्स की मांग बढ़ जाती है और शेयरों की कीमतों में उछाल आता है. 

ये कंपनी दे रही सबसे अधिक डिविडेंड

इनमें से, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी हर शेयर पर निवेशकों को 90 रुपये डिविडेंड देगी. इसका रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 6 जून, 2025 है. एक्स डिविडेंड के बाद का दिन रिकॉर्ड डेट  होता है. इस दिन जिनके भी डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर्स होंगे, कंपनी उन्हें डिविडेंड देती है. इसके बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट है, जिसने प्रति शेयर 69 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 3 जून, 2025 को निर्धारित किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

गिरते बाजार के बीच सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक ने मचाया गदर, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाह


Source: https://www.abplive.com/business/shares-of-tata-motors-tcs-tata-steel-larsen-toubro-container-corporation-of-india-bank-of-baroda-and-20-other-companies-will-trade-ex-dividend-next-week-2953655

Rock collapse at Indonesia quarry kills at least 8 people Today World News

Rock collapse at Indonesia quarry kills at least 8 people Today World News

रिलायंस पावर का शेयर आज 16% चढ़ा:  ₹60.50 के 52-वीक हाई पर पहुंचा, एक साल में कंपनी के शेयर ने 135% रिटर्न दिया Business News & Hub

रिलायंस पावर का शेयर आज 16% चढ़ा: ₹60.50 के 52-वीक हाई पर पहुंचा, एक साल में कंपनी के शेयर ने 135% रिटर्न दिया Business News & Hub