in

अगर लैपटॉप में है ये चीज तो YouTube करेगी परेशान, तुरंत हटा दें, नहीं तो दिखेंगी लंबी एड Today Tech News

अगर लैपटॉप में है ये चीज तो YouTube करेगी परेशान, तुरंत हटा दें, नहीं तो दिखेंगी लंबी एड Today Tech News

[ad_1]

YouTube पर विज्ञापन देखना बहुत बोरिंग काम है. कुछ लोग इससे बचने के लिए एडब्लॉकर यूज करते हैं. ये यूट्यूब पर दिखने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर देते हैं. हालांकि, इससे कंपनी को नुकसान होता है. इसे देखते हुए यूट्यूब ने पिछले साल एडब्लॉकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. इस साल कंपनी ने एडब्लॉकर वाले यूजर्स के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कंपनी ऐसे यूजर्स को घंटों लंबे विज्ञापन दिखा रही है, जिन्हें स्किप भी नहीं किया जा सकता.

एडब्लॉकर के खिलाफ YouTube की कार्रवाई

पिछले साल YouTube ने एडब्लॉकर के खिलाफ कई कदम उठाए थे. कंपनी ने कई मॉडिफाइड ऐप्स और लोकेशन बदलकर सस्ता प्रीमियम प्लान लेने वाले यूजर्स को रोकने के लिए कार्रवाई भी की थी, लेकिन एडब्लॉकर यूज करने वाले यूजर्स एक कदम आगे ही रहे. अब कंपनी ने अपनी कमर कस ली है. अब YouTube एडब्लॉकर का पता लगने पर उन्हें यूज करने वाले यूजर्स को घंटों तक के विज्ञापन दिखा रही है. ये विज्ञापन स्किप नहीं किए जा सकते और कई मामलों में विज्ञापनों की ड्यूरेशन ही वीडियो से लंबी हो रही है.

YouTube दिखा रही 2 घंटे से लंबे विज्ञापन

Reddit पर कई यूजर्स ने इस बारे में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. उनका कहना है कि ये विज्ञापन 58 मिनट से लेकर 10 घंटे तक की ड्यूरेशन के होते हैं. एक और यूजर ने कहा कि उसे 90 घंटे का विज्ञापन दिखाया गया. हालांकि, उसने इसका सबूत नहीं दिया. एक और यूजर ने 2 घंटे 52 मिनट का विज्ञापन दिखाने की बात कही है. वह जो वीडियो देखना चाहता था, उसकी लंबाई सिर्फ 49 मिनट थी.

जानबूझकर दिखाए जा रहे ऐसे विज्ञापन

Google ने इन विज्ञापनों की पुष्टि की है. एक मीडिया आउटलेट से बात करेत हुए कंपनी ने कहा कि मोबाइल पर रेगुलर इन-स्ट्रीम अनस्किपेबल एड 15 सेकंड की होती है और टीवी पर यह 60 सेकंड की होती है. कंपनी ने आगे कहा कि वह क्रिएटर्स की मदद करने के लिए विज्ञापनों पर निर्भर है. यह लोगों को विज्ञापन देखने या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया कदम है.

ये भी पढें-

Amazon Prime मेंबर हो जाएं सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी, खुद को ऐसे रखें सेफ

[ad_2]
अगर लैपटॉप में है ये चीज तो YouTube करेगी परेशान, तुरंत हटा दें, नहीं तो दिखेंगी लंबी एड

Haryana: हिसार में यश की हत्या का चश्मदीद गवाह छोटू धरने पर आया, गहरी चोटों के घाव दिखाते हुए की न्याय मांग  Latest Haryana News

Haryana: हिसार में यश की हत्या का चश्मदीद गवाह छोटू धरने पर आया, गहरी चोटों के घाव दिखाते हुए की न्याय मांग Latest Haryana News

सीरिया में मिला सामूहिक कब्रों का बड़ा जखीरा, निकाले गए 26 से ज्यादा जले हुए शव – India TV Hindi Today World News

सीरिया में मिला सामूहिक कब्रों का बड़ा जखीरा, निकाले गए 26 से ज्यादा जले हुए शव – India TV Hindi Today World News