in

अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB और पंजाब का मुकाबला? प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर; जानें किसे होग Today Sports News

अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB और पंजाब का मुकाबला? प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर; जानें किसे होग Today Sports News

[ad_1]

IPL RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बपी का मुकाबला होने जा रहा है. दोनों ही टीमें प्वाइंट टेबल में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में मौजूद हैं. फिलहाल बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर बारिश नहीं थमती है और मैच रद्द हो जाता है तो किस टीम को फायदा मिलेगा? 

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. बेहतर नेट रन रेट की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में पंजाब किंग्स से ऊपर है. फिलहाल प्वाइंट टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर है.

बारिश के चलते अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के 9-9 अंक हो जाएंगे. इससे पॉइंट्स टेबल आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर आ जाएगी. हालांकि अगर मैच होता है तो दोनों ही टीमों के पास 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा. अगर मैच का नतीजा निकलता है तो दोनों ही टीम के पास प्लेऑफ के नजदीक पहुंचने का भी मौका होगा.

आज का मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होगी

दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली ने 6 मैचों में 5 जीत दर्ज करने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी है, लेकिन उनका नेट रन रेट पंजाब और बेंगलुरु से कम है. ऐसे आरसीबी या पंजाब में से जो भी टीम जीतेगी वो नट रन रेट की वजह से टॉप पर आ जाएगी.

पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड करके इतिहास रचा था. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज के मैच में खास नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए पीबीकेएस के खिलाफ खेलते हुए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु में बारिश से नहीं पड़ता फर्क, दुनिया में सबसे शानदार है ड्रेनेज सिस्टम; जानें RCB vs PBKS मैच का लेटेस्ट अपडेट

[ad_2]
अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB और पंजाब का मुकाबला? प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर; जानें किसे होग

#
बरनाला के युवक की फिलीपींस में मौत:  बस से टकराई कार, अकेली मां का इकलौता सहारा, 2 साल पहले गया था – Barnala News Today World News

बरनाला के युवक की फिलीपींस में मौत: बस से टकराई कार, अकेली मां का इकलौता सहारा, 2 साल पहले गया था – Barnala News Today World News

PG, हॉस्टल ढूंढने में दिक्कत हुई तो ‘BedR India’ खोला:  स्टूडेंट्स को नहीं देना होगा ब्रोकरेज; विजिट शेड्यूल कर सकेंगे; स्‍टूडेंट्स ने बनाया स्‍टार्टअप Business News & Hub

PG, हॉस्टल ढूंढने में दिक्कत हुई तो ‘BedR India’ खोला: स्टूडेंट्स को नहीं देना होगा ब्रोकरेज; विजिट शेड्यूल कर सकेंगे; स्‍टूडेंट्स ने बनाया स्‍टार्टअप Business News & Hub