in

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हुआ रद्द, फिर कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी ऑस्ट्रेलिया Today Sports News

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हुआ रद्द, फिर कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी ऑस्ट्रेलिया Today Sports News

[ad_1]

Australia Semifinal Scenario Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी के भीतर सेमीफाइनल की दौड़ दिलचस्प बनती दिख रही है. 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) मैच शेड्यूल था. रावलपिंडी में खराब मौसम (Rawalpndi Weather) के कारण औस्ट्राला-दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू हो नहीं हो पाया है. यदि यह मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो जाता है तो जानिए ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण कैसा होगा?

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं. दोनों का एक-एक अंक हैं और टेबल में अफ्रीका पहले, तो कंगारू टीम दूसरे स्थान पर है. अगर दोनों टीमों का मैच ड्रॉ पर छूटता है तो उन्हें एक-एक अंक मिल जाएगा. इसका मतलब ग्रुप बी में दो-दो मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीन-तीन अंकों के साथ टेबल में पहले 2 स्थानों पर विराजमान रहेंगी.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बाकी रह जाएगा, जो उसे 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर कंगारू टीम, अफगानिस्तान को हरा देती है तो वह 5 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. अगर अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो भी उसके पास सेमीफाइनल में जाने का मौका होगा, लेकिन उसे अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा.

3 अंकों के साथ भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जाएगा, मगर कैसे?

अगर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाती है. ऐसे में संभावना होती कि कंगारू टीम का नेट रन-रेट काफी नीचे जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड अपने अगले दो मैचों में ज्यादा से ज्यादा एक ही जीत दर्ज कर पाए. वहीं दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड को हर कीमत पर हराए. इस तरह इंग्लैंड और अफगानिस्तान 2 अंकों तक ही सीमित रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

#

भारत-न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, जानें अब ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अफगानिस्तान का हाल

[ad_2]
अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हुआ रद्द, फिर कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी ऑस्ट्रेलिया

खाने में इस्तेमाल होने वाला ये तेल होता है सबसे ज्यादा खतरनाक, हार्ट अटैक का होता है चांस Health Updates

खाने में इस्तेमाल होने वाला ये तेल होता है सबसे ज्यादा खतरनाक, हार्ट अटैक का होता है चांस Health Updates

कभी गर्मी तो कभी लग रही है ठंड, डॉक्टर ने बताया बदलते मौसम में कैसे रखें अपनी सेहत का खयाल Health Updates

कभी गर्मी तो कभी लग रही है ठंड, डॉक्टर ने बताया बदलते मौसम में कैसे रखें अपनी सेहत का खयाल Health Updates