in

‘अगर तुम मेरी कंपनी के…’ सलमान खान के बयान पर भड़के अश्नीर ग्रोवर, ‘बिग बॉस 18’ में हुई थी बहस Latest Entertainment News

‘अगर तुम मेरी कंपनी के…’ सलमान खान के बयान पर भड़के अश्नीर ग्रोवर, ‘बिग बॉस 18’ में हुई थी बहस Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 18 Salman Khan Ashneer Grover: ‘बिग बॉस 18’ में सलमान खान और एंटरप्रिन्योर अश्नीर ग्रोवर के बीच तीखी बहस हो गई थी. भारतपे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने हाल में अपना रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ लॉन्च किया थ…और पढ़ें

अश्नीर ग्रोवर की कंपनी भारतपे से सलमान खान जुड़े थे. (फोटो साभार: Instagram@mxplayer)

हाइलाइट्स

  • अश्नीर ग्रोवर ने सलमान पर ड्रामा करने का आरोप लगाया.
  • अश्नीर ने ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो लॉन्च किया.
  • सलमान ने अश्नीर को न पहचानने का दावा किया.

नई दिल्ली: अश्नीर ग्रोवर टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को जज करते वक्त मशहूर हुए थे. वे एंटरप्रिन्योर होने के अलावा भारतपे के फाउंडर हैं. वे ‘बिग बॉस 18’ में सलमान खान के साथ बहस की वजह से भी लाइमलाइट में थे. उन्होंने अब सलमान खान के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने सलमान खान पर बेवजह शो ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा क्रिएट करने का आरोप लगाया.

अश्नीर ग्रोवर ने हाल में अपने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लॉन्च किया. उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र के छात्रों से इंटरैक्ट करते वक्त सलमान खान के उस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे अश्नीर का नाम तक नहीं जानते. एंटरप्रिन्योर ने कहा, ‘फालतू का पंगा लेकर उसने अपना कम्पीटिशन खड़ा किया. जब मेरे को बुलाया, तो मैं शांति से गया था. अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी से बोल दो कि अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं तुम्हारा नाम तक नहीं जानता. अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?’



[ad_2]
‘अगर तुम मेरी कंपनी के…’ सलमान खान के बयान पर भड़के अश्नीर ग्रोवर, ‘बिग बॉस 18’ में हुई थी बहस

Fighting in Congo can lead to a regional war: Burundi President Ndayishimiye Today World News

Fighting in Congo can lead to a regional war: Burundi President Ndayishimiye Today World News

Former German President Horst Köhler dies at 81 Today World News

Former German President Horst Köhler dies at 81 Today World News