[ad_1]
Jasprit Bumrah Replacement Option For Champions Trophy 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी इंजरी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन सभी टीमें 11 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह को लेकर क्या फैसला होता है. अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के पास उनके रिप्लेसमेंट के लिए कौन-कौन से बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं.
1- मोहम्मद सिराज
बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास सबसे पहला विकल्प शायद मोहम्मद सिराज का होगा. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो वह टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में आ सकते हैं. सिराज अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 44 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 24.04 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं.
2- हर्षित राणा
टीम इंडिया के पास दूसरा विकल्प हर्षित राणा के रूप में होगा. हर्षित इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. हार्षित ने इंग्लैंड सीरीज के जरिए ही अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ 2 ही वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड सीरीज के दोनों ही मुकाबले में हर्षित ने विकेट जरूर चटकाए, लेकिन वह थोड़े महंगे भी साबित हुए हैं.
3- प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की गैरमौजूदगी में तीसरा विकल्प प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं. प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 17 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 25.58 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध के वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अच्छी च्वाइस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें…

[ad_2]
अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो कौन कर सकता है रिप्लेस?