in

अगर आपके घर भी लगा है WiFi तो Jio, Airtel और Vi देते हैं कम डेटा वाले प्लान्स, जानें कौन है सबस Today Tech News

अगर आपके घर भी लगा है WiFi तो Jio, Airtel और Vi देते हैं कम डेटा वाले प्लान्स, जानें कौन है सबस Today Tech News

[ad_1]

Cheapest Calling Plans: इस डिजिटल दुनिया में ज्यादातर काम ऑनलाइन या इंटरनेट की मदद से संभव हो चुके हैं. ऐसे में कई लोग घर से ही काम करते हैं जिसके लिए वह WiFi का इस्तेमाल करते हैं. अब वाई-फाई लगने पर लोगों को मोबाइल में डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है. टेलीकॉम कंपनियां ऐसे प्लान्स भी ऑफर करती हैं जिसमें यूजर्स को कम डेटा मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआई में कौन देता है आपको सस्ता कॉलिंग प्लान.

Airtel का 1849 रुपये वाला प्लान

365 दिन की वैधता वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें स्पैम कॉल अलर्ट, अपोलो 24/7 हेल्थ सर्विस और मुफ्त हैलोट्यून जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी शामिल हैं.

Jio का 1748 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं. साथ ही, जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड जैसी सेवाओं का एक्सेस भी मिलता है.

Vi का 1849 रुपये वाला प्लान

Vi का यह प्लान भी 365 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग व 3600 SMS की सुविधा मिलती है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जिन्हें डेटा की जरूरत कम होती है.

BSNL का 1199 रुपये वाला प्लान

यह प्लान पूरे एक साल की वैधता देता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और कुल 24GB डेटा का फायदा मिलता है. यह प्लान किफायती दर में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है. कुल मिलाकर, अगर आप घर पर वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो ये प्लान्स आपके लिए सही रहेंगे. साथ ही इन प्लान्स में आपको SMS की सुविधा भी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें:

1 मई को लगेगा स्मार्टफोन धमाका! iPhone से लेकर OnePlus तक मिलेंगे बेहद सस्ते दामों पर, देखिए कहां मिलेगी तगड़ी डील

[ad_2]
अगर आपके घर भी लगा है WiFi तो Jio, Airtel और Vi देते हैं कम डेटा वाले प्लान्स, जानें कौन है सबस

Spain’s power supply is almost fully restored after one of Europe’s most severe blackouts Today World News

Spain’s power supply is almost fully restored after one of Europe’s most severe blackouts Today World News

CAIT ने 1 मई से पाकिस्तान के साथ सभी बिजनेस डील खत्म करने का किया ऐलान, Pak पर होगा ये बड़ा असर  – India TV Hindi Business News & Hub

CAIT ने 1 मई से पाकिस्तान के साथ सभी बिजनेस डील खत्म करने का किया ऐलान, Pak पर होगा ये बड़ा असर – India TV Hindi Business News & Hub