in

अगरकर बोले, एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते: हमें उम्मीद हमने सही खिलाड़ी को चुना; बुमराह सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे Today Sports News

अगरकर बोले, एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते:  हमें उम्मीद हमने सही खिलाड़ी को चुना; बुमराह सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अजीत अगरकर ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया।

BCCI चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल टीम के नए कप्तान और ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं।

BCCI हेड क्‍वार्टर में टीम का चयन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के संन्यास, मोहम्मद शमी की फिटनेस और जसप्रीत बुमराह के चयन को लेकर बात की।

हमने हर ऑप्शन पर चर्चा की शुभमन के कप्तान चुने जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमने हर ऑप्शन पर चर्चा की है। हमें उम्मीद है कि हमने सही खिलाड़ी को चुना है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें शुभकामनाएं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप 1-2 सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते हैं। आप ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे। पिछले साल से हमने शुभमन को देखा है। हमने ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक लिया है। हम बहुत आश्वस्त हैं और यही कारण है कि हम उन्हें चुने हैं।’

गिल (दाएं) कप्तानी में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।

गिल (दाएं) कप्तानी में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।

कोहली ने अप्रैल में ही बना लिया था मन रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। विराट के रिटायरमेंट पर बात करते हुए अगरकर ने कहा, ‘विराट ने अप्रैल की शुरुआत में हमसे संपर्क किया और कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है।’

उन्होंने रोहित के लिए कहा, रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से भारत के कप्तान रहे हैं। वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। हम टेस्ट क्रिकेट में उनकी कमी महसूस करेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 5 दिन के अंदर टेस्ट रिटायरमेंट ले लिया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 5 दिन के अंदर टेस्ट रिटायरमेंट ले लिया।

मुझे नहीं लगता 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह सभी 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जैसा कि फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है।अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होते हैं, तो वह हमें कुछ टेस्ट जिताएंगे। हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं।’

श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं अगरकर श्रेयस के चयन को लेकर कहा, ‘श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए जगह नहीं है।’

शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं मोहम्मद शमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेडिकल टीम ने हमें बताया है कि वह इस सीरीज के लिए फिट नहीं है। वे फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उन्हें कुछ MRI करवाने पड़े। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज को चुनना चाहते हैं।’

———————–

टीम चयन से जुड़ी यह खबर भी पढे़ं…

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अगरकर बोले, एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते: हमें उम्मीद हमने सही खिलाड़ी को चुना; बुमराह सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे

PF पर 8.25% ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की मंजूरी:  7 करोड़ कर्मचारियों को ट्रांसफर होगी ब्याज की रकम, 1 लाख पर 8,250 रुपए मिलेंगे Business News & Hub

PF पर 8.25% ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की मंजूरी: 7 करोड़ कर्मचारियों को ट्रांसफर होगी ब्याज की रकम, 1 लाख पर 8,250 रुपए मिलेंगे Business News & Hub