in

अखिलेश यादव ने गिनाया ’11 जुमलों का संकल्प’, PM मोदी के भाषण पर कसा तंज – India TV Hindi Politics & News

अखिलेश यादव ने गिनाया ’11 जुमलों का संकल्प’, PM मोदी के भाषण पर कसा तंज – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर दी प्रतिक्रिया।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण बहुत लंबा रहा, लेकिन आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में परिवारवाद भरा पड़ा है। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। 

’11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला’

वहीं पीएम मोदी के भाषण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘बहुत लंबा भाषण था। आप से बेहतर कौन जानता होगा कि जुमले से किसे जाना जाता है। आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला। 15 लाख जुमला था, किसान की आय दोगुनी होगी वो जुमला था, एक करोड़ नौकरी मिलेगी वो जुमला था, अग्निवीर जैसी नौकरी एक बड़ा जुमला है, जीएसटी जुमला निकला, महंगाई कम होगी जुमला निकला, यूपी में जानवरों से सड़कें खाली हो जाएंगी जानवर सड़कों पर नहीं निकलेंगे ये जुमला निकला, जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में परिवारवाद भरा पड़ा है वो भी जुमला निकला।’ 

‘आदिवासी, पिछड़े, दलित का आरक्षण छीना’

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘ये लोग जो कह रहे हैं कि आरक्षण दे रहे हैं। सच्चाई तो ये है कि आदिवासी, पिछड़े, दलित का आरक्षण छीना है। और जाति जनगणना को लेकर लगातार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को अधिकार और सम्मान भी मिलेगा।’

PM मोदी ने जुमला शब्द को लेकर कसा तंज

बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस के साथियों को एक शब्द बहुत प्रिय है, जिसके बिना वो जी नहीं सकते, वो शब्द है- जुमला। देश को पता है कि हिंदुस्तान में अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था जिसे चार-चार पीढ़ी ने चलाया वो जुमला था गरीबी हटाओ। ये ऐसा जुमला था जिससे उनकी राजनीति की रोटी सिकती थी, लेकिन गरीबी खत्म नहीं होती थी।’ 

यह भी पढ़ें- 

लोकसभा में फुल फॉर्म में PM मोदी, कांग्रेस पर छोड़े तीर, पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा तक पर साधा निशाना

‘एकलव्य, द्रोणाचार्य, सावरकर, मनुस्मृति और युवा…’, राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या बोले

Latest India News



[ad_2]
अखिलेश यादव ने गिनाया ’11 जुमलों का संकल्प’, PM मोदी के भाषण पर कसा तंज – India TV Hindi

लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें  – India TV Hindi Politics & News

लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi Politics & News

Manjunath Ramesh unanimously elected the chairman & Senior Steward of Bangalore Turf Club Today Sports News

Manjunath Ramesh unanimously elected the chairman & Senior Steward of Bangalore Turf Club Today Sports News