in

अक्षय तृतीया पर ₹16,000 करोड़ के सोने-चांदी के कारोबार की उम्मीद, जानें क्या है रुझान Business News & Hub

अक्षय तृतीया पर ₹16,000 करोड़ के सोने-चांदी के कारोबार की उम्मीद, जानें क्या है रुझान Business News & Hub

Photo:ANI इस साल सोने की ऊंची कीमतों ने उपभोक्ता मांग को प्रभावित किया है।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की खरीद में घरेलू आभूषण बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिल सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल सकता है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने 30 अप्रैल को मनाए जाने वाले हिंदू त्योहार अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।

सोना हो गया है महंगा

खबर के मुताबिक, मौजूदा समय में, सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं, जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन यह 73,500 रुपये थी। इसी तरह, चांदी की कीमतें 2023 में 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि आमतौर पर अक्षय तृतीया पर खरीदारी में उछाल देखने को मिलता है, लेकिन इस साल, ऊंची कीमतों ने उपभोक्ता मांग को प्रभावित किया है।

सोने और चांदी की बिक्री की उम्मीद

अरोड़ा ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया पर लगभग 12,000 करोड़ रुपये मूल्य के 12 टन सोने और 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 400 टन चांदी की बिक्री होने की उम्मीद है, जिससे कुल अनुमानित कारोबार 16,000 करोड़ रुपये का होगा। उन्होंने कहा कि सोने और चांदी की ऊंची कीमतों के कारण ग्राहकों की खरीदारी में थोड़ी मंदी आने की उम्मीद है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का कमजोर होना और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ा दिया है।

शादी के मौसम ने मांग में पूरी तरह से गिरावट को रोका

इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव ने भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल में योगदान दिया है। सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि भारत में चल रहे शादी के मौसम ने आभूषणों की मांग में पूरी तरह से गिरावट को रोका है। ज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर भी पेश किए हैं। कारोबार जगत के लीडरशिप ने ग्राहकों से सिर्फ बीआईएस हॉलमार्क और प्रमाणित आभूषण खरीदने और हमेशा उचित बिल पर जोर देने का आग्रह किया है। उन्होंने खरीदारों को मूल्य निर्धारण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ विश्वसनीय ज्वेलर्स के साथ ही लेन-देन करने की सलाह दी है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/gold-and-silver-business-worth-rs-16-000-crore-expected-on-akshaya-tritiya-know-the-trend-in-the-jewellery-market-2025-04-29-1131297

Trump administration probes Harvard Law Review for race discrimination Today World News

Trump administration probes Harvard Law Review for race discrimination Today World News

Syria monitor says 9 killed in sectarian clashes as govt vows accountability Today World News

Syria monitor says 9 killed in sectarian clashes as govt vows accountability Today World News