[ad_1]
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के पर्व के नजदीक आने के साथ ही डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे और पेटीएम डिजिटल गोल्ड पर निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं. इसके दो फायदे हैं- एक तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का रिवाज बना रहेगा और दूसरी तरफ नए जमाने में डिजिटलाइजेशन की सुविधा से लोगों को जोड़ने का मौका मिलेगा. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है.
फोनपे पर 2000 का तक का कैशबैक
फोन पे 24 कैरेट यानी कि 99.99 परसेंट शुद्ध डिजिटल गोल्ड में 2000 रुपये या उससे अधिक की एकमुश्त खरीद पर 1 परसेंट तक का कैशबैक (अधिकतम 2,000 रुपये तक) दे रहा है. यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल को एक बार की खरीदारी पर ही मान्य है. इसमें SIP-बेस्ड खरीदारी शामिल नहीं है.
इसके अलावा, CaratLane स्टोर या वेबसाइट पर डिजिटल गोल्ड रिडीम करने वाले ग्राहकों को भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा. इन्हें सोने के सिक्कों पर 2 परसेंट की छूट मिलेगी, जड़े हुए आभूषणों पर 5 परसेंट की छूट मिलेगी और बिना जड़े हुए आभूषणों पर 3 परसेंट की छूट मिलेगी.
PhonePe MMTC-PAMP, SafeGold और CaratLane जैसे विश्वसनीय ब्रांड्स से सोना लेता है, जिसमें शुद्धत और सुरक्षा दोनों की गारंटी होती है. आप SIP के जरिए भी सोने पर निवेश कर सकते हैं. यह सिर्फ 5 रुपये से शुरू होता है.
पेटीएम ने भी लॉन्च किया कैम्पेन
पेटीएम ने भी डिजिटल गोल्ड सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए ‘Golden Rush’कैम्पेन को लॉन्च किया है. पेटीएम गोल्ड में 500 रुपये या उससे अधिक का निवेश करने वाले यूजर्स को ट्रांजैक्शन वैल्यू का 5 परसेंट रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में मिलेगा, जिसके आधार पर उन्हें लीडरबोर्ड पर रखा जाएगा.
पेटीएम अपना गोल्ड MMTC-PAMP से सोर्स करता है और इसे इंश्योर्ड वॉल्ट में स्टोर किया जाता है. 9 रुपये से शुरू होने वाले डेली गोल्ड SIP के साथ यूजर्स रियल टाइम गोल्ड प्राइस और लचीले निवेश विकल्पों के साथ धीरे-धीरे अपना लॉन्ग टर्म सेविंग्स बना सकते हैं.
Phonepe
- फोनपे ऐप को ओपन करें और गोल्ड सेक्शन पर जाएं.
- अपना गोल्ड प्रोवाइडर चुनें (MMTC-PAMP, SafeGold, CaratLane).
- 30 अप्रैल, 2025 को एक बार के लेन-देन में 2,000 रुपये या उससे ज्यादा कीमत का सोना खरीदें.
- UPI, कार्ड, वॉलेट या गिफ्ट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
- 1 परसेंट कैशबैक (2,000 रुपये तक) पाएं.
Paytm
- पेटीएम ऐप को ओपन करें.
- ‘पेटीएम गोल्ड’ या ‘डेली गोल्ड एसआईपी’सर्च करें.
- अपना इंवेस्टमेंट अमाउंट चुनें (मिनिमम 9 रुपये)
- वन टाइम या SIP बेस्ड प्लान (डेली/वीकली/मंथली) सिलेक्ट करें.
- यूपीआई, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
ये भी पढ़ें:
क्या सच में अगले साल सोना चला जाएगा 1.5 लाख रुपये के पार? इस साल के आखिर तक इतनी हो जाएगी कीमत
[ad_2]
अक्षय तृतीया पर सोने पर निवेश से पाएं कैशबैक और रिवॉर्ड्स, ये हैं PhonePe और Paytm के खास ऑफर


