in

अकेली थी ज्योति, पास में थे 6 मर्द, साथ में लिए थे AK-47, पाकिस्तान में खुला यूट्यूबर का राज Haryana News & Updates

अकेली थी ज्योति, पास में थे 6 मर्द, साथ में लिए थे AK-47, पाकिस्तान में खुला यूट्यूबर का राज Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Jyoti Malhotra News: कथित पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो और सामने आया है. जिसमें वह पाकिस्तान के एक बाजार में घूमती हुई नजर आ रही है. साथ में उसके आसपास 6 लोग भी हैं, जो एके-47 लिए हुए घूम रहे ह…और पढ़ें

ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो आया सामने.

हाइलाइट्स

  • कथित पाकिस्तानी जासूस का एक और वीडियो वायरल.
  • ज्योति मल्होत्रा का पाक यात्रा का एक नया वीडियो.
  • वीडियो में ज्योति के साथ बंदूकधारी लोग.

चंडीगढ़ः कथित पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान में घूमती हुई नजर आ रही है. ज्योति के आसपास कुछ लोग हथियार के साथ लैस होकर चल रहे हैं. यह वीडियो एक विदेशी कंटेट क्रिएटर ने शूट किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर सवाल फिर खड़े हो रहे हैं.

ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो वायरल

यह वीडियो एक स्कॉटिश YouTuber द्वारा बनाया गया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं. इन लोगों के हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी semi-formal कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को VIP जैसी सुरक्षा दे रहे हैं.

विदेशी यूट्यूबर भी रह गया हैरान

वीडियो में स्कॉटिश YouTuber ने खुद इस पर हैरानी जताई और कहा, एक रेगुलर YouTuber के लिए इतनी heavy सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया. वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़ा होता है की क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पीछे कोई और एजेंडा है? आखिर ज्योति को पाकिस्तान में इतने हाई-प्रोफाइल प्रोटेक्शन की जरूरत क्यों पड़ी? सवाल ये भी खड़ा होता है की वीडियो में दिख रहे सिक्योरिटी पर्सनल्स क्या वाकई में सरकारी एजेंसियों से हैं, या ये कोई प्राइवेट बाउंसर्स हैं जिन्हें केवल दिखावे के लिए तैनात किया गया है?

ज्योति ने कहा- बहुत बढ़िया लगा

कैलम मिल, जिनका यूट्यूब चैनल कैलम अब्रॉड है, मार्च में पाकिस्तान गया था. लाहौर के अनारकली बाज़ार में अपनी यात्रा के दौरान उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें कई लोग बंदूकों से लैस और “नो फियर” लिखी जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे थे. फिर ज्योति मल्होत्रा, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, वो दिखाई देती है. कैलम खुद को स्कॉटिश यूट्यूबर के तौर पर बताते हैं. वीडियो में ज्योति उनसे पूछती हैं कि क्या यह उसकी पाकिस्तान की पहली यात्रा है. इस पर कैलम जवाब देते हैं, “नहीं, पांच बा.” वह उससे यह भी पूछती है कि क्या वह भारत गए हैं और खुद को भारतीय बताती है. जब कैलम पूछता है कि उसे पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी कैसी लगी, तो ज्योति जवाब देती हैं, “यह बहुत बढ़िया है.”

authorimg

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

अकेली थी ज्योति, पास में थे 6 मर्द, साथ में लिए थे AK-47, खुला यूट्यूबर का राज

[ad_2]

CRPF के जवान पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ जानकारी साझा करने का आरोप Politics & News

CRPF के जवान पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ जानकारी साझा करने का आरोप Politics & News

OnePlus 13s होगा दुनिया का पहला फोन, जिसमें मिलेगा यह खास चिप Today Tech News

OnePlus 13s होगा दुनिया का पहला फोन, जिसमें मिलेगा यह खास चिप Today Tech News