in

अकाली दल ने भर्ती कमेटी पर उठाए सवाल: कहा- दिल्ली के इशारों पर कर रही काम, बताएं इकट्‌ठा किया पैसा कहां जाएगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अकाली दल ने भर्ती कमेटी पर उठाए सवाल:  कहा- दिल्ली के इशारों पर कर रही काम, बताएं इकट्‌ठा किया पैसा कहां जाएगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में अकाली दल की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़।

#

शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से बनाई गई भर्ती कमेटी पर सवाल उठाए हैं। ये सवाल चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए।

.

उन्होंने आरोप लगाया है कि काम करने वाले दो सदस्य हरजिंदर सिंह धामी व प्रो. कृपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अन्य दिल्ली के इशारों पर काम कर रहे हैं। उनकी तरफ से जो भर्ती का काम मंगलवार से शुरू किया जाना है, वे गलत है।

उन्होंने भर्ती कमेटी की तरफ से जारी फॉर्म में कमियों को बताया। उन्होंने कहा कि पूरे फॉर्म में कहीं भी पार्टी का नाम नहीं है। एक जगह अकाली दल लिखा है, लेकिन भर्ती कमेटी बता दे कि अकाली दल कब रजिस्टर हुई और कहां रजिस्टर हुई।

फॉर्म पर अकाली दल 5 मेंबर कमेटी की बात कही गई है, लेकिन अकाली दल की तरफ से सात सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। शिरोमणि अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि अगर ये कमेटी भर्ती कर रही है तो फॉर्म पर पता व फोन नंबर क्यों नहीं दिए गए।

डॉ. दलजीत सिंह चीमा अकाली दल वर्किंग कमेटी पर सवाल उठाते हुए।

उठाया सवाल- किस अकाउंट में जाएंगे पैसे

डॉ. चीमा ने आरोप लगाया है कि अगर भर्ती कमेटी सदस्य बनाकर पैसे इकट्‌ठे कर रही है तो फॉर्म पर एक भी जगह नहीं बताया गया कि इकट्‌ठा पैसा किस अकाउंट में जमा होगा। दरअसल, ये काम जालसाजी वाला है। अगर दो नंबर का काम इस कमेटी ने करना है तो ये श्री अकाल तख्त साहिब के नाम का प्रयोग ना करें। इन फॉर्मों पर एक भी जगह सीरियल नंबर नहीं डाले गए हैं।

ये कमेटी सिर्फ सदस्य बना कर दिल्ली की पार्टी से हाथ मिलाना चाहती है। दिल्ली के इशारों पर ये कमेटी काम कर रही है।

अकाली दल में नहीं है विरोध

अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि जत्थेदारों के हटाए जाने के बाद सभी ने अपने-अपने भाव रखे थे। हमारी सोच में अंतर हो सकता है, लेकिन किसी ने पार्टी छोड़ने की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर कोई अचानक ख्याल प्रगट कर देता है, तो ये नाराजगी नहीं होती। मजीठिया नाराज नहीं हैं। सभी भाई हैं। किसी को भी पार्टी से नहीं निकाला। सभी इकट्‌ठे चलेंगे।

कल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेगी भर्ती कमेटी

अकाली दल में भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से बनाई गई कमेटी कल, मंगलवार, श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच रही है। बीते दिनों ही घोषणा की गई थी कि श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास के बाद कमेटी अपनी भर्ती मुहीम को शुरू कर देगी।

[ad_2]
अकाली दल ने भर्ती कमेटी पर उठाए सवाल: कहा- दिल्ली के इशारों पर कर रही काम, बताएं इकट्‌ठा किया पैसा कहां जाएगा – Chandigarh News

#
IPL 2025-दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया:  मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था; अक्षर पटेल कप्तान होंगे Today Sports News

IPL 2025-दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया: मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था; अक्षर पटेल कप्तान होंगे Today Sports News

भूटान पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नजर, ट्रैवल बैन की है तैयारी; रेड लिस्ट में रखा नाम – India TV Hindi Today World News

भूटान पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नजर, ट्रैवल बैन की है तैयारी; रेड लिस्ट में रखा नाम – India TV Hindi Today World News