[ad_1]
भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान की सफलता के लिए गुरुवार को बत्रा पैलेस में अंबाला लोकसभा की विशेष कार्यशाला हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने शिरकत की। कार्यशाला के लोकसभा संयोजक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया भी मौजूद रहे।
प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो कहा, वह पिछले 11 वर्ष में पूरा किया और उसे सिद्धि तक पहुंचाया। इन 11 वर्ष में भारत ने तेजी से तरक्की की है। उन्होंने बताया कि 8 जून को केंद्रीय मीडिया संवाद, 9 जून से 9 जुलाई तक बदलता भारत मेरा अनुभव विषय पर डिजिटल प्रतियोगिताएं होंगी। 9 जून को ही प्रदेश में प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी। 10 और 11 जून को जिला स्तर पर प्रेसवार्ता और प्रोफेशनल मीट व प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
[ad_2]
Source link
