{“_id”:”68e7d660e4384b4b1407636e”,”slug”:”video-synthetic-track-to-be-built-in-subhash-park-2025-10-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: सुभाष पार्क में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक, लोग करेंगे सैर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला का सुभाष पार्क, हरियाणा का ऐसा एक मात्र पार्क होगा, यहां सिंथेटिक ट्रैक पर लोग सैर कर सकेंगे। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वीरवार को सुभाष पार्क में एक किलोमीटर लंबे सीमेंट के वाकिंग ट्रैक पर 74 लाख रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भविष्य में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी ताकि बच्चों को पार्क में और सुविधा मिल सके। इससे पहले मंत्री विज ने नारियल फोड़ते हुए सिंथेटिक ट्रैक (ईपीडीएम फ्लोरिंग) लगाने के कार्य का शुभारंभ किया व इसका निर्माण करने वाले कर्मियों से बातचीत की। उनके यहां पहुंचने पर सुभाष पार्क कमेटी के चेयरमैन संजीव वालिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने उनका अभिनंदन किया।
पहले शहर का होता था सबसे गंदा स्थान
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क 1996 से पहले छावनी का सबसे गंदा स्थान होता था। कांग्रेस के लोगों ने भूमि को अपने नाम कराया और यहां प्लाट काट लिए थे। हमने लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट से जीते। हमने शहर के इस गंदे स्थान पर पार्क बनाकर इसे शहर का सबसे खूबसूरत स्थान बना दिया। आज हजारों लोग यहां सैर करने के लिए आते हैं। यहां अच्छा पार्क, झील, ओपन एयर थियेरटर, स्केटिंग रिंग, झूले, जिम व अन्य सुविधाएं है।सिंथेटिक ट्रैक लगने से सैर करने वाले लोगों के घुटनों की दिक्कत कम हो जाएगी।