[ad_1]
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा सरकारी अस्पतालों से खराब मशीनें व उपकरण को तत्काल बदलने के फरमान के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। सोमवार को कैंट के नागरिक अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल ने निरीक्षण कर सभी मशीनों का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों संग बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए कि कोई भी उपकरण या मशीन खराब होती है तो इसकी सूचना तुंरत दें ताकि उसे दुरुस्त करवाया जाए। उसके उपरांत सिविल सर्जन ने आईपीडी व ओपीडी ब्लॉक का दौरा किया। इस बीच सिविल सर्जन के संज्ञान में आया कि पीपीपी मोड पर चल रहे हार्ट सेंटर में आयुष्मान कार्ड के मरीजों को उपचार करने में परेशानी हो रही है। कार्ड धारकों की जगह वह कैश में उपचार करवाने वालों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिसके बाद डॉ. राकेश सहल ने हार्ट सेंटर को शोेकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। डॉ. राकेश सहल ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है। जवाब मांगा गया है कि ऐसा क्यूं हो रहा है। चेताया जाएगा कि इस तरह से दोबारा किसी मरीज को परेशान होती है तो सख्त कदम उठाया जाएगा।
[ad_2]
Source link